AMIT LEKH

Post: पुलिस अभिरक्षा में ले जाई जा रही शराब लूटी, पुलिस पर लगा सवालिया निशान

पुलिस अभिरक्षा में ले जाई जा रही शराब लूटी, पुलिस पर लगा सवालिया निशान

शराब तस्कर फरार और विदेशी शराब की लूट, पुलिस पर बना सवालिया निशान

बैरिया थाना क्षेत्र से बरामद शराब नौतन थाना क्षेत्र से ले जाना बना संदेहास्पद

शराब तस्कर पुलिस अभिरक्षा में हुआ फरार, 87 लीटर विदेशी शराब ग्रामीणों ने लूटा

तीन चौकिदार तस्कर के पीछे और बैरिया के सहायक अवर निरीक्षक कथित रुप से किसके पीछे, जो लूट लिया गया शराब

पुलिस अधीक्षक ने चौकिदार पर किया अनुशासनिक कार्यवाही, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर रहे हैं मामले की जांच

शराब लूटने को लेकर 6 लोग हिरासत में, वायरल विडियो के आधार पर लूटने वालों की हो रही है पहचान

87 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर की अभिरक्षा में लापरवाही क्यों?

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चम्पारण के बेतिया बैरिया थाना की बड़ी कारर्वाई जो अब जिला में चर्चित रूप ले चुका है। बैरिया पुलिस पासवान चौक से 16 सितम्बर शनिवार को एक शराब तस्कर को 87 लिटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार करती है और उसे थाना लेकर आती है।

फोटो : मोहन सिंह, अमिट लेख

जहाँ अग्रतर कार्यवाही करने के पश्चात बैरिया थाना से गिरफ्तार अभियुक्त को बरामद 87 लीटर शराब के साथ एक निजी टैम्पू से एक सहायक अवर निरीक्षक और तीन चौकिदार बेतिया न्यायालय लेकर निकलते हैं। किसी कारणवश अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में नहीं लिया जा सका, जिसके बाद बैरिया पुलिस अभियुक्त को लेकर नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा के रास्ते बैरिया जाती है। जहाँ खड्डा के पास चौकिदारों को खरीदारी करने का मन करता है और वो अभियुक्त को छोड़कर खरीदारी करते हैं तब तक संध्या 04:45 मिनट पर अभियुक्त हथकड़ी सरका कर फरार हो जाता है। जिसे देखकर तीनों चौकीदार अभियुक्त के पीछे दौड़ते हैं पर अभियुक्त फरार हो जाता है।

वहीं दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक की प्रश्नवाचक कथित मौजूदगी में टैम्पू में रखा हुआ 87 लीटर विदेशी शराब खड्डा के स्थानीय तत्वों के द्वारा लूट लिया जाता है। जिसका एक विडियो भी वायरल हो गया। एक तरफ अपनी गुप्त सूचना पर 87 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर रोहन कुमार पिता स्व. शिवजी प्रसाद इंदिरा चौक, वार्ड नंबर 15, नगर थाना बेतिया को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा ही रही थी कि न्यायालय ले जाने और वापस आने के दरम्यान टैम्पू से फरार हो जाने और जप्त शराब असामाजिक तत्वों के द्वारा लूट लिए जाने को लेकर सकते में ही नहीं है बल्कि अपनी कार्यशैली को लेकर भी चर्चा बटोर रही है। स्वयं से पीठ थपथपाना और अभियुक्त को निजी सवारी, दूसरे थाना क्षेत्र के रास्ते ले जाना और खड्डा में सवारी को रोकने की लापरवाही ही उनके कार्यशैली पर तारांकित प्रश्न खड़ा करता है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने तीनों चौकिदार लक्ष्मण पासवान, चंदन यादव और आस मोहम्मद पर अनुशासनिक कार्यवाही करने की बात कही है। वहीं कथित रूप से उपस्थित अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार पर भी जांच कर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है। बैरिया पुलिस ने शराब बरामद और तस्कर रोहन कुमार के ऊपर 283/23 कांड दर्ज किया ही था और जब वह पुलिस अभिरक्षा में फरार हो गया और शराब असामाजिक तत्वों द्वारा लूट लिया गया तो एक अन्य प्राथमिकी 284/23 दर्ज कर अपनी अग्रतर कार्यवाही और छापेमारी शुरू कर दी है। जिसमें विडियो एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 6 लोगों को शराब लूटने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। शराब लूटने में बैरिया थाना के बगही लमोइया टोला, वार्ड नंबर 15 के मैनेजर पटेल उम्र 60 वर्ष पिता स्व. कंचन पटेल, रुपेश कुमार उम्र 24 वर्ष पिता रविन्द्र चौधरी, दुखी चौधरी उम्र 58 वर्ष स्व. गोपाल चौधरी, बगही रतनपुर, वार्ड नंबर 17 वकील चौधरी उम्र 50 वर्ष पिता स्व. जीता चौधरी, वार्ड नंबर 19 के सुरज चौधरी उम्र 20 वर्ष पिता ननकी चौधरी और नौतन थाना के पुरन्दरपुर वार्ड नंबर 15 के विजय ठाकुर उम्र 45 वर्ष पिता स्व. नगीना ठाकुर को विडियो फुटेज से शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सुरज चौधरी का पूर्व से बैरिया थाना में अपराधिक इतिहास दर्ज है। उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर माहताब आलम ने भी मीडिया को प्रेस कांफ्रेंस कर दिया है। जहां उन्होंने फरार तस्कर और लूटने वालों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।छापेमारी टीम में योगापट्टी अंचल के पुलिस निरीक्षक उग्रनाथ झा, बैरिया थाना के अवर निरीक्षक उपेन्द्र यादव, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक रमेश कुमार व मिथिलेश कुमार, नौतन थाना के अवर निरीक्षक अमरजीत भारद्वाज, बैरिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक पन्ना लाल राम , जलेश्वर भगत और संजय कुमार आदि शामिल हैं।

Recent Post