AMIT LEKH

Post: महारक्षक को लेकर निकाला गया कलश यात्रा

महारक्षक को लेकर निकाला गया कलश यात्रा

पकडीदयाल नगर पंचायत के  शेखपुरवा रोड में महारक्षक को लेकर आज कलश यात्रा निकाली गयी

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पकडीदयाल नगर पंचायत के  शेखपुरवा रोड में महारक्षक को लेकर आज कलश यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा यज्ञशाला से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो नगर के सभी पथो का भ्रमण करते हुए बुढी गंडक नदी के तट पर पहुंचकर आचार्य द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ जलबोझी किया गया। भव्य कलश यात्रा को भव्य बनाने को ले  स्थानीय विधायक राणा रणधीर सिंह ,अशोक सिंह, मनोज सहारा ,विनय कुशवाहा, संजय किसान, बबलू जायसवाल ,तिलक कुमार ,परमानंद जायसवाल, शंभू पासवान सभी ने भव्य कलश यात्रा में भाग लिया। यज्ञ स्थल से पैदल चल बुढी गंडक नदी तट गणपति बप्पा मोरेया के जयकारा से गूँज उठा पूरा पकड़ीदयाल नगर पंचायत बता दे की विघ्नहर्ता गणपति पूजा 18 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक चलेगा। जिसमें मीना बाजार, टावर झूला ,मौत का कुआं और संध्या में प्रवचन का कार्यक्रम भी रखा गया है ।इस कलश यात्रा में 2501 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया सभी पकड़ीदयाल नगर पंचायत वासी एवं नगर पंचायत जनप्रतिनिधि कलश यात्रा का  सहयोग कर रहे हैं।

Recent Post