AMIT LEKH

Post: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

पकड़ीदयाल नव पद स्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने सोमवार को अपना विधिवत पदभार निवर्तमान डीएसपी सुनील कुमार सिंह से प्राप्त किया

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पकड़ीदयाल नव पद स्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने सोमवार को अपना विधिवत पदभार निवर्तमान डीएसपी सुनील कुमार सिंह से प्राप्त किया। योगदान लेने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना व गरीबों को सहज व सहमत न्याय दिलाना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपराधियों को संदेश दिया कि वह अपराध छोड़कर समाज के मुख्य धारा में जुड़ जाए या क्षेत्र  छोड़कर अन्यत्र चले जायें।अपराध के लेकर उन्हें किसी प्रकार की कोताही वदासत नहीं की  जाएगी। चाहे वे कितना भी बड़ा आदमी क्यों नहीं हो। उन्होंने अपने क्षेत्र पकड़ीदयाल, पताही, फेनहारा, मधुबन व राजेपुर  हर हाल में अपराध मुक्त रहेगा। पदाभार ग्रहण के समय कमी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Recent Post