AMIT LEKH

Post: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार युवक बुरी तरह से घायल

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार युवक बुरी तरह से घायल

मनंगर वीरपुर पथ में रविवार की शाम दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार युवक बुरी तरह से घायल हो गए

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। भीमनंगर वीरपुर पथ में रविवार की शाम दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार युवक बुरी तरह से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगो ने वीरपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

फोटो : मिथिलेश कुमार झा, अमिट लेख

जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरांत सभी घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया है। बताया जा रहा कि रविवार की शाम भीमनगर वीरपुर पथ में खोनटाहा पंप के पास बाइक दुर्धटना ग्रस्त हुई। जिसमें सुपौल निवासी मो रईस एवं मो इस्माइल बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों के पैर की हड्डी टूट गयी। दूसरी दुर्धटना भीमनगर में दो बाइक की सीधी टक्कर से हुई है । जिसमें भीमनगर निवासी स्मृति पासवान एवं सत्यनारायण बुरी तरह से घायल हो गए। इन्हें भी एल एन अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एल. एन. अस्पताल के चिकित्सक डॉ आर रमन ने बताया कि दो घायल व्यक्ति रईस एवं इस्माइल की पैर की हड्डी टूट है। जबकि एक स्मृति पासवान के बाई आंख के पास काफी गम्भीर चोट है। एक अन्य को भी गम्भीर चोट को देखते हुए सभी चार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मो. रईस एवं इस्माइल सुपौल से कटैया विश्वकर्मा पूजा का मेला देखने आए थे। मेला देखने के उपरांत वीरपुर की ओर जा रहे थे। स्मृति और सत्यनारायण स्थानीय है और वे लोग भी कटैया मेला देखने आ जा रहे थे। गत साल की दुर्धटना की याद को पुनः उक्त घटना ने ताजा कर दिया। गत साल इसी विश्वकर्मा पूजा के दिन कटैया से मेला देखकर लौट रहे 04 युवकों की लाश ऐसी मार्ग पर मिली थी ।काफी शोर शराबा हुआ था। लगभग एक सप्ताह बाद मृतकों का संस्कार हुआ था। पुलिस आज भी इस घटना की जांच कर रही है।

Recent Post