AMIT LEKH

Post: पीएम मोदी का जन्मदिन केक काटकर मनाया

पीएम मोदी का जन्मदिन केक काटकर मनाया

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 73 वाँ जन्म दिन रविवार की संध्या में वीरपुर स्थित गोल चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा धूमधाम से मनाया गया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 73 वाँ जन्म दिन रविवार की संध्या में वीरपुर स्थित गोल चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर देशभर में बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से पीएम मोदी के जन्मदिन को मना रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन की अध्यक्षता में वीरपुर गोल चौक पर केक काटकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया।मौके पर उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर पीएम मोदी के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में आज प्रत्येक भारतवासी अपने आप को गौरवान्वित एवं सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में हम मनाते हैं। वही भाजयुमो नगर अध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत के अंदर सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण हुआ है। देश के अंदर आस्था के प्रमुख केंद्रो का पुनरुत्थान कार्य जारी है। गांव सशक्त एवं आत्मनिर्भर हो रहे हैं। वैश्विक पटल पर भारत निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मौके पर पशुपति प्रसाद गुप्ता, गोपाल आचार्य, सुशील कुमार,कल्याण मिश्रा, विमल कुमार, अभिषेक राय, आशीष देव, दिलीप कुमार, उदय सिंह, देवानंद भींदवार, कमल सिंह, अजय सिंह, रंजीत सिंह, राजेश सिंह, नित्यानंद झा, अनिल सिंह, सुधा देवी आदि लोग उपस्थित थे।

Recent Post