आज सोमवार को महाभंडारा का आयोजन
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चम्पारण के बेतिया नगर स्थित ऐतिहासिक मीना बाजार के स्वर्ण व्यवसायियों ने स्वर्ण व्यवसायी महासंघ के बैनर तले भव्य विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया।
जिसमें भगवान विश्वकर्मा को चंद्रयान पर बैठा हुआ अलौकिक मुर्ति का स्थापना किया गया। स्वर्ण व्यवसायियों ने चंद्र यान की सफलता के लिए भगवान शिल्पकार विश्वकर्मा को धन्यवाद दिया। जिनके आशिर्वाद से चंद्रयान ने पूरे विश्व में सफलता प्राप्त की। पूजा के दरम्यान पूरा मीना बाजार वैदिक मंत्रों और हवन के धुंओं से स्वच्छ और शुद्ध हो गया। पूजा के समाप्ति के पश्चात सभी दुकानदारों और आने वालों के बीच शुद्ध व स्वादिष्ट प्रसाद का वितरण किया गया। संघ के महामंत्री विष्णु देव आर्य ने बताया कि रविवार को पूजा और सोमवार यानि आज महाभंडारा अपराह्न 1 बजे से लेकर देर रात्रि तक चलेगा। मंगलवार को विसर्जन कार्यक्रम होगा।