हरतालिका तीज पर सुहागिनों ने पति के लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखा
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। शहर के गंडक कॉलोनी में हरतालिका तीज का व्रत संपन्न हुआ। हरतालिका तीज पर सुहागिनों ने पति के लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखा। मान्यता है कि हरतालिका तीज व्रत भगवान शिव और पार्वती के पूर्ण मिलन के उपलक्ष में मनाया जाता है ।सनातन धर्म में हरतालिका तीज व्रत का विशेष महत्व दिया गया है। इस दिन सुहागन अपने पति के लंबी उम्र की कामना करती है और निर्जला व्रत रखती है। वही हरतलिका तीज का व्रत कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे वर प्राप्त करने के लिए रखती है। हरतालिका तीज को लेकर यहां महिलाओं निवास रखा और विधि विधान से पूजा अर्चना की । इस व्रत के करने से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। हरतालिका तीज का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के अटूट रिश्तो को ध्यान में रखकर किया जाता है। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके पूजा अर्चना करती हैं और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। साथ ही फिर हरतालिका तीज की कथा सुनती हैं। हरतालिक तीज के कथा सुनने व पढ़ने मात्र से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सुख-शांति और समृद्धि में वृद्धि होती है। यह कथा बहुत पवित्र मानी जाती है।सुहागन महिलाएं बताती है कि यह व्रत वह काफी समय से करती आ रही है आज भी उन्होंने निर्जला व्रत किया है ताकि उनके पति की लंबी हो और सुहाग सदा अमर रहे।हरतालिका तीज पत्नी और पति के प्रेम का प्रतीक है उन्होंने बताया कि भगवान शिव और माता पार्वती के विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन गीली मिट्टी से शिव पार्वती और गणेश की प्रतिमा बनाकर सुहागन महिलाएं उनकी पूजा करती हैं । हरतालिका तीज शादीशुदा महिलाओं यहां तक कुंवारी लड़कियों के लिए भी खास है अहमियत रखता है। हरतालिका तीज करने वाले महिलाओं में सुनीता देवी, राखी, प्रियंका मौजूद थी।