AMIT LEKH

Post: दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन

दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन

जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज, सिकन्दरपुर, आरा में 21 एवं 22 सितम्बर 2023 को दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज, सिकन्दरपुर, आरा में 21 एवं 22 सितम्बर 2023 को दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। हेल्थ एण्ड एजुकेशनल सोसायटी के सचिव सह जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज के चेयरमैन डॉ. आदित्य बिजय जैन ने बताया कि विशेष रूप से आरा नगर, भोजपुर जिला एवं बिहार राज्य के प्रतिभावान युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देेश्य से इस रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेला का उद्घाटन 21 सितम्बर को पूर्वाह्न 11.00 बजे राज कुमार, भा.प्र.से., जिला पदाधिकारी भोजपुर, आरा द्वारा किया जाएगा। मुख्य अतिथि स्वरूप प्रमोद कुमार यादव, भा.पु.से., पुलिस अधीक्षक भोजपुर, आरा का सान्निध्य प्राप्त होगा। साथ ही नगर एवं जिला के कई गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर आमंत्रित किये गये हैं। डॉ0 जैन का मानना है कि इस क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। इन युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला एक अत्यन्त लाभाकारी आयोजन सिद्ध होगा। विदित हो कि हेल्थ एण्ड एजुकेशनल सोसायटी, आरा नगर एवं भोजपुर जिला में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। बामपाली स्थित ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय और सिकन्दरपुर स्थित जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज इसी सोसायटी के अन्तर्गत् संचालित है। समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर आदि भी इस सोसायटी द्वारा लगाये जाते हैं।जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज के सिद्ध बिजय जैन ने बताया कि इस रोजगार मेला में नियोजक के रूप में स्थानीय स्तर से लेकर राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक की कम्पनियां भाग ले रही हैं। इन कम्पनियों में लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेन्ट, ई-डैक, एक्स्ट्रा मार्क्स, रीनो हेल्थकेयर, कीमिया केमिकल्स, ए.जी.एस.ई., भारतीय जीवन बीमा निगम, नागरमल शिवनारायण एण्ड सन्स, इन्टैब, द बॉम्बे फैशन, ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय, जेन्ट एक्वा प्रा. लि., अपरोर लर्निंग, एच.डी.एफ.सी., सिडको, बजाज फाईनान्स लि., पीपल ट्री ऑनलाईन प्रा. लि., ब्लैक बॉक्स, इन्टेक आदि कम्पनियां मुख्य रूप से भाग ले रही हैं। अरिहन्त विजय जैन ने बताया कि इस मेला में मिश्रित पद के लिए चयन किया जाएगा। अर्थात् किसी भी योग्यता के युवक-युवति भाग ले सकते हैं। उदाहरण स्वरूप प्रबन्धन, एकान्टेन्सी, शिक्षा, तकनीकि ज्ञान, हेल्थकेयर, फाइनान्स, मार्केटिंग, किसी विशेष क्षेत्र में कुशल आदि। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए युवाओं से किसी प्रकार की राशि नहीं रखी गई है। यह पूर्णतः निःशुल्क होगा। साथ ही अरिहन्त ने क्षेत्र के सभी युवाओं से अपील किया कि वे इस मेला में अवश्य भाग लें। हो सकता है आपके उपयुक्त रोजगार आपको यहीं मिल जाए। जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनन्द मोहन ने रोजगार मेला की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए बताया कि इस मेला में सभी कम्पनियों का पृथक स्टॉल रहेगा। रोजगार के तलाश के इच्छुक युवा अपनी योग्यता से सम्बन्धित कम्पनी से सम्पर्क करेंगे, उन्हें अपना रिज्यूम और वांछित डॉक्यूमेन्ट समर्पित करेंगे और सम्बन्धित कम्पनी द्वारा उपयुक्त समझते हुए उनका साक्षात्कार लिया जाएगा। पूर्ण सम्भावना होगी कि वांछित पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति का चुनाव स्थल पर ही ‘कैम्पस सलेक्सन’ के तर्ज पर करते हुए ज्वाईनिंग पत्र दे दिया जाएगा। प्राचार्य ने आगे बताया कि हेल्थ एण्ड एजुकेशनल सोसायटी द्वारा दिये गए इस दायित्व के सफल आयोजन के लिए पूरा कॉलेज परिवार उत्साह पूर्वक कार्य कर रहा है।

Recent Post