AMIT LEKH

Post: डायरिया पीड़ित इलाकों में भाकपा-माले की टीम ने किया दौरा

डायरिया पीड़ित इलाकों में भाकपा-माले की टीम ने किया दौरा

*डायरिया के प्रकोप से लोग घर छोड़कर भागे लोग-माले
*डायरिया का उचित इलाज की व्यवस्था नहीं-माले
*डायरिया से मृत सभी पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग पांच लाख रुपए मुआवजा देने की गारंटी की जाए-माले

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। शहर के वार्ड नंबर 4 उजियार टोला में पिछले 5 दिनों से जारी डायरिया प्रकोप इलाकों का भाकपा-माले नेताओं की टीम ने किया दौरा। इस टीम में भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम, राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, जिला कमेटी सदस्य अमित कुमार बंटी, नगर कमेटी सदस्य बबलू गुप्ता शामिल थे। इस दौरान भाकपा-माले नेताओं ने उजियार टोला मोहल्ले में सभी डायरिया पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान माले नेताओं ने कहा कि नगर निगम और जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण डायरिया का पिछले 5 दिनों से प्रकोप जारी है। इस प्रकोप का डर इस कदर है की दर्जनों लोग मुहल्ला छोड़कर किसी दूसरे गंतव्य स्थान पर चले गए हैं। अभी तक इस इलाके में तीन लोगों की मौत हुई है और 50 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।आगे भाकपा-माले नेताओं ने कहा कि स्वच्छता अभियान की दुहाई देने वाली केंद्र की मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री का संसदीय क्षेत्र आरा में गंदगी के चलते डायरिया के प्रकोप जारी है। आगे माले नेताओं ने कहा कि उजियार टोला में शौचालय नहीं होने और समय पर साफ-सफाई नहीं होने के चलते इस इलाके में डायरिया का प्रकोप जारी है। स्थानीय सांसद आर के सिंह के निर्देश पर संचालित आरा सदर अस्पताल का मेडिकल कैंप में समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं है, वहां न तो स्लाइन और न ही कोई बेड और नहीं कोई समुचित दवा भी है। आगे भाकपा-माले नेताओं ने कहा डायरिया प्रकोप से मृत परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग से पांच लाख रुपए मुआवजा देने, शहर के स्लम एरिया में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी इलाकों में स्पेशल साफ-सफाई, डीडीटी का छिड़काव करने इन इलाकों में मेडिकल जांच की व्यवस्था करने की मांग हमारी पार्टी ने की है।

Recent Post