AMIT LEKH

Post: केसरिया : सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत

केसरिया : सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत

रोड पार करने के दौरान वाहन के चपेट में आई, पढने के लिए कोचिंग क्लास जा रही थी छात्रा

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। सड़क दुर्घटना की शिकार छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि सड़क पार करने के क्रम में एक छात्रा अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए केसरिया पीएचसी लेकर पहुंचे। यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया। मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर ओवर ब्रिज के पास की है। छात्रा की पहचान रामपुर खजुरिया निवासी अमरेंद्र राम की 20 वर्षीय पुत्री अमीषा राज के रूप में हुई है। मृत छात्रा के पिता अमरेंद्र राम ने बताया कि मेरी बेटी अमीषा राज बीए पार्ट थर्ड में पढ़ती थी। वह पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान वह अज्ञात वाहन के चपेट में आ गई।

Comments are closed.

Recent Post