सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एसएसबी 45वी बटालियन की सीमा चौकी सतना के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मण्डल टोला में चूज़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
मिथिलेश कुमार झा
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एसएसबी 45वी बटालियन की सीमा चौकी सतना के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मण्डल टोला में चूज़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए 45वी बटालियन एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि एसएसबी अपने सीमा सुरक्षा बंधुत्व के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रही है। मालूम हो कि 45 बटालियन की तरफ से पूर्व में भी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास हेतु समय- समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।
इस क्रम में मंगलवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के सामुदायिक सुविधाओं के विकास हेतु 45वी बटालियन की सीमा चौकी सतना के क्षेत्र में गोद लिए हुए गाँव मण्डल टोला में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच चूज़ा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण समन्वय समिति के बैठक के साथ किया गया।
बैठक की अध्यक्षता रूपेश शर्मा, उप-कमांडेंट, 45 वाहिनी के द्वारा की गई। बैठक में समवाय मुख्यालय सतना के समवाय प्रभारी, निरीक्षक विवेक पाण्डेय, बीरपुर वार्ड संख्या -02 के वार्ड पार्षद रत्नेश कुमार तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में वार्ड पार्षद एवं समवाय प्रभारी द्वारा ग्राम- मण्डल टोला के 05 व्यक्तियों को चूज़ा देने के लिए नामित किया गया। इसके उपरांत रूपेश शर्मा, उप-कमांडेंट द्वारा अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में नामित व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति 10-10 चूज़े (कुल 50 चूज़े ) वितरित किए गए।