AMIT LEKH

Post: भद्रमास परिक्रमा के अंतर्गत एक भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन

भद्रमास परिक्रमा के अंतर्गत एक भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन

परम दयाल परम दयाल श्रीश्री ठाकुर अनुकुलचंद्र जी के भद्रमास परिक्रमा के अंतर्गत एक भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन खैरा गांव में भावेश यादव के परिसर किया गया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो

मिथिलेश कुमार झा

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। परम दयाल परम दयाल श्रीश्री ठाकुर अनुकुलचंद्र जी के भद्रमास परिक्रमा के अंतर्गत एक भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन खैरा गांव में भावेश यादव के परिसर किया गया।

फोटो : अमिट लेख (मिथिलेश)

उक्त कार्यक्रम की शुरुआत संध्याकालीन विनती प्रार्थना से की गई। तदुपरांत ललित गुप्ता, काशिंदर गोठिया एवं अन्य भक्तों के द्वारा भक्ति मूलक संगीतो का प्रसारण किया गया। जिसका भक्तों ने भरपूर आनंद उठाया। मौके पर ठाकुर जी के पवित्र पंजा धारी ऋत्विक मिथिलेश कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि इस कलि काल में श्रीश्री ठाकुर ही लोगों के जीवन को शांतिमय एवं सुखमय बना सकते हैं।

इन्होंने बचने एवं बढ़ने का जो पथ दिया है। उस पर चल कर लोग बच और बढ़ सकते हैं। इनके द्वारा दिए गए विधान यजन, याजन और इष्टभृति को अपने जीवन में शामिल कर इष्ट पथ पर अग्रसर होने से मनुष्य का जीवन बदल सकता है। इन्होंने ठाकुर की बातों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि “सदगुरु शरणापन्न होओ, सतनाम मनन करो और सत्संग का आश्रय ग्रहण करो। मैं निश्चय कहता हूं कि तुम्हें अपने उन्नयन के लिए सोचना नहीं पड़ेगा।” इसलिए ठाकुर के शरणागत होकर अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करें। कार्यक्रम को अनिल कुमार साहा, है काशिंद्र गोठिया, सुरेंद्र रोहिता, चंद्र शेखर साह ने संबोधित किया।

Comments are closed.

Recent Post