AMIT LEKH

Post: लोडेड देशी पिस्तौल और गोली के साथ गोपालपुर पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

लोडेड देशी पिस्तौल और गोली के साथ गोपालपुर पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

पश्चिम चम्पारण के गोपालपुर थाना द्वारा समकालीन अभियान के तहत मंगलवार की रात्रि सरगटिया ग्राम में छापामारी कर एक अपराधी को एक देशी लोडेड पिस्तौल, तीन जिंदा गोली एवं चोरी की एक मोटर साईकिल के साथ धर दबोचा गया

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चम्पारण के गोपालपुर थाना द्वारा समकालीन अभियान के तहत मंगलवार की रात्रि सरगटिया ग्राम में छापामारी कर एक अपराधी को एक देशी लोडेड पिस्तौल, तीन जिंदा गोली एवं चोरी की एक मोटर साईकिल के साथ धर दबोचा गया।

फोटो : अमिट लेख

उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि चलाए गए समकालीन अभियान के तहत प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत कुमार के नेतृत्व में गोपालपुर पुलिस ने सरगटिया गांव में छापामारी कर कृष्णा कुशवाहा (23 वर्ष) पिता मधुसूदन प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से एक देशी लोडेड कट्टा, तीन जिंदा गोली, चोरी की एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कृष्णा कुशवाहा का आपराधिक इतिहास भी है। छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय, दरोगा शशिकांत शर्मा, सत्येंद्र कुमार, बलदाऊ सिंह एवं प्रशिक्षु दरोगा छोटू कुमार पंडित आदि शामिल थे।

Recent Post