इस अवसर पर उपस्थित इलेक्ट्रानिक और प्रींट मिडिया के पत्रकारो को भी सम्मानित किया गया
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। लोहिया स्वच्छ भारत योजना के तहत आज भोजपुर जिलान्तर्गत रामापुर सनदिया पंचायत की मुखिया मधु सिंह और मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह के नेतृत्व में स्थानीय बलुआ गाँव में एक सभा आयोजित की गई।
उक्त अवसर पर बैठक की अध्यक्षता पंचायत सचिव जय प्रकाश तिवारी ने की। पंचायत के मुखिया के तरफ से सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों तथा सफाई कर्मियों अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और माला से स्वागत किया गया। उपस्थित अतिथियों में रौशन जी जिला स्वच्छता समिति बीसीओ चन्द्र दीप डीसी विवेक कुमार सलेमपुर मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर दूबे, दौलतपुर मुखिया प्रतिनिधि छोटु यादव, कड़ारी पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सोलंकी, बसंतपुर पंचायत के मुखिया अंगद सिंह, बाधीपाकड़ के मुखिया सह प्रखंड अध्यक्ष मिथुन सिंह के अलावे बहुत से ग्रामीण और समाजिक कार्यकर्ता अंबिका सिंह, सरपंच छोटे पाण्डेय, अरूण सिंह, उपेंद्र यादव, पंकज सिंह वार्ड सदस्य हरेन्द्र यादव, मंटु पाण्डेय, दिलीप मिश्रा, हरिद्वार यादव, रामाकांत पाण्डेय बिटु पासवान, अमरजीत गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पंचायत सचिव जय प्रकाश तिवारी एवं मुखिया मधु सिंह तथा फन्टु सिंह के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र माला और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित इलेक्ट्रानिक और प्रींट मिडिया के पत्रकारो को भी सम्मानित किया गया। तथा सबों पंचायत सहित पूरे जिले को साफ सुथरा रखने की अपील की गई। धन्यवाद ज्ञापन अंबिका सिंह ने किया।