पुलिस ने गुरुवार की बीती रात्रि विभिन्न जगहों से छापामारी कर 6 लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। पुलिस ने गुरुवार की बीती रात्रि विभिन्न जगहों से छापामारी कर 6 लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लगुनियां वार्ड नंबर 15 निवासी राजकुमार सादा वहीं थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी संजीत कुमार को 6 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष कृष्णवली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया दोनों कारोबारी के ऊपर त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 382/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।