AMIT LEKH

Post: “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत कलश यात्रा प्रारम्भ

“मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत कलश यात्रा प्रारम्भ

एसएसबी 45वीं बटालियन के तत्वाधान में गुरुवार को सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी के क्षेत्र से “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत कलश यात्रा प्रारम्भ की गई

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन के तत्वाधान में गुरुवार को सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी के क्षेत्र से “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत कलश यात्रा प्रारम्भ की गई।

फोटो : मिथिलेश, अमिट लेख

उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वी बटालियन एस.एस.बी. के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी 45वी बटालियन जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि गृह मंत्रालय, एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत कलश यात्रा निकालने के लिए निर्देशित किया गया है।

इस कार्यक्रम द्वारा क्षेत्र के प्रत्येक घर से कलश में मिट्टी एकत्र करना है। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के मन में देशप्रेम एवं देशभक्ति जगाना है। मालूम हो कि उक्त कार्यक्रम पंचायत, प्रखण्ड, जिला, राज्य स्तर से होते हुए देश की राजधानी नई दिल्ली तक चलाया जाएगा । इस क्रम में गुरुवार को 45वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट विशाल राणा के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उक्त कार्यक्रम में म्यूजिक सिस्टम पर देशभक्ति गाने बज रहे थे।

बैनर ,पोस्टर तथा राष्ट्रीय ध्वज के साथ स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रत्येक घर से मिट्टी एकत्र करने के लिए अमृत कलश यात्रा आगे बढ़ रही थी। कलश यात्रा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी के क्षेत्र में पड़ने वाले तीन खंभा गाँव से प्रारम्भ की गयी। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की प्रतिभागिता काफी जोश व उत्साहपूर्वक रही।

Recent Post