पूर्वी चम्पारण जिला के तुरकौलिया में हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान ने सपही पंचायत में योजना अंतर्गत बने सामुदायिक भवन, स्नान घाट व चबूतरा का उद्घाटन किया
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के तुरकौलिया में हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान ने सपही पंचायत में योजना अंतर्गत बने सामुदायिक भवन, स्नान घाट व चबूतरा का उद्घाटन किया। विधायक श्री पासवान ने सपही पंचायत के मंझरिया गांव में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। वही दुसरी जगह कोदरवा घाट पर बने स्नान घाट का उद्घाटन किया । स्नान घाट का निर्माण करीब 6 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। स्नान घाट बनने से यहां के चठवर्तियों को छठ पर्व करने में काफी सहूलियत होगी। कोदरवा घाट पर आस-पास बहुत बड़ी घनी बस्ती है। काफी संख्या में छठवर्ती कोदरवा घाट पर छठ करने आते हैं। स्नान घाट बनने से छठ पूजा करने में काफी सहूलियत होगी। वही हरसिद्धि विधायक ने सपही बाजार पर करीब 6 लाख रुपया की लागत से बने चबूतरा का भी उद्घाटन किया। चबूतरा का निर्माण हनुमान मंदिर के बगल में कराया गया है। यहां दशहरा मेला के अवसर पर काफी भीड़ होती है। दशहरा पूजा में यहां काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। चबूतरा बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी। चबूतरा पर श्रद्धालु बैठकर आराम कर सकते हैं। साथ ही स्थानीय लोग भी बैठकर खेती बाड़ी की चर्चा कर सकते हैं। इस अवसर पर विधायक श्री पासवान ने कहा कि वह अपने में क्षेत्र में विकास करने के प्रति बचनबद्ध हैं। अधिकांश सड़क उनके कार्यकाल में बना है। साथ ही बहुत सारी सड़कों का निर्माण कराने को लेकर विभाग को योजना भेजा गया है। कुछ सड़कों का टेंडर भी हो चुका है। बाकी जो सड़क बचा हुआ है। वह सभी सड़कों का टेंडर निकालने का प्रक्रिया चल रहा है। वह अपने कार्यकाल में सभी सड़कों को निर्माण कराने का काम करेंगे। मौके पर जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्य संजय चौधरी, अतिपिछड़ा मोर्चा के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राज किशोर सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, कमलदेव सिंह, जयप्रकाश सिंह, संजय प्रसाद, वार्ड सदस्य चंदेश्वर सिंह, उप प्रमुख पुत्र आफताब आलम आदि मौजूद थे।