AMIT LEKH

Post: मगरमच्छ के हमले से एक बकरी की हुई मौत

मगरमच्छ के हमले से एक बकरी की हुई मौत

वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सेट इलाकों में इन दिनों वन्य जीवों का विचरण करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है

न्यूज़ डेस्क, पश्चिम चंपारण 

नंदलाल पटेल

–  अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सेट इलाकों में इन दिनों वन्य जीवों का विचरण करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर जी टाइप कॉलोनी के समीप मृत त्रिवेणी कैनाल से एक मगरमच्छ निकालकर चर रही एक बकरी को अपना शिकार बना लिया।

फोटो : नन्दलाल पटेल

ग्रामीणों के हो हल्ला करने के बाद मगरमच्छ बकरी को छोड़कर फिर नदी की तरफ चला गया। इस बाबत बकरी मालकिन सकीना बेगम पति हारुन अंसारी ने बताया कि दोपहर में पानी टंकी के समीप बकरियां चल रही थी तभी नहर की तरफ से एक मगरमच्छ आकर उसे पर हमला कर दिया। जिसमें बकरी की मौत हो गई। ग्रामीणों के द्वारा हो हल्ला करने पर मगरमच्छ बकरी को छोड़ फिर नहर की तरफ चला गया। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है मौके पर वन कर्मियों को भेजा जा रहा है। ग्रामीणों से अपील है कि वह सजग और सतर्क रहें।

नोट : समाचार में मगरमच्छ की प्रस्तुत तस्वीर फाइल फोटो है 

Recent Post