AMIT LEKH

Post: कन्वेंशन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे भवन निर्माण विभाग के सचिव

कन्वेंशन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे भवन निर्माण विभाग के सचिव

वाल्मीकिनगर में कन्वेसन सेंटर का भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि शुक्रवार को जायजा लेने पहुंचे

न्यूज़ डेस्क, पश्चिम चंपारण 

नंदलाल पटेल

–  अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वाल्मीकिनगर में कन्वेसन सेंटर का भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि शुक्रवार को जायजा लेने पहुंचे। साथ में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव, एसडीएम अनुपमा सिंह, भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता नंदकिशोर भारती, दिव्यांशु कंस्ट्रक्शन के एमडी संजय सिंह मौजूद रहे। कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण के दौरान सचिव रवि ने मौजूद अभियंताओं से भवन निर्माण के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। सचिव ने कहा कि निर्माण कार्य में अनिमियतता बिल्कुल बर्दास्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रकृति की गोद में जंगल के बीचो-बीच अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का दृश्य भी अनुपम होना चाहिए। उन्होंने कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करा रहे दिव्यांशु कंस्ट्रक्शन के एमडी को ससमय कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हो सकता है दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाल्मीकिनगर पहुंच कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन कर सकते हैं। 14 जनवरी 2024 तक निर्माण कार्य पूरा होने की पूरी संभावनाएं हैं। उससे पहले नवंबर- दिसंबर तक दिव्यांशु कंस्ट्रक्शन को कम से कम दो भवन पूर्ण रूप से निर्माण कर सरकार को सुपुर्द करना है।

Comments are closed.

Recent Post