AMIT LEKH

Post: चंपारण में माले नेताओं में सुगबुगाहट,या कुछ हो रही है तैयारी

चंपारण में माले नेताओं में सुगबुगाहट,या कुछ हो रही है तैयारी

माले नेताओं पर हो रहे फर्जी मुकदमों के खिलाफ जिला कमेटी ने किया आह्वान 

पश्चिम चंपारण, न्यूज़ डेस्क 

ठाकुर रमेश शर्मा

– अमिट लेख

रामनगर, (पश्चिमी चंपारण)। जिला के विभिन्न प्रखंड सिकटा, मैनाटांड़, गौनाहा इत्यादि प्रखंडों में भूमिहीन गरीब दलितों को कब्जे वाली पर्ची के जमीन से बेदखल करने के लिए जमींदारों से मोटा राशि लेकर उनके इशारे पर माले नेताओं पर फर्जी मुकदमा किया जा रहा है।

फोटो : रमेश शर्मा

जिसका ताजा उदाहरण मैनाटांड़ के माले नेता अच्छेलाल राम, सीताराम को झूठे हत्या कांड में फंसाया गया है, जबकी इस घटना से कोई लेना देना नहीं है। वही गौनाहा के नंदू मुखिया, घनश्याम मुखिया, प्रसाद यादव, चंदेश्वर महतो को फर्जी मुकदमा में फसाया गया है। वही शेरपुर दरबार के गुड्डू यादव के विरुद्ध कई मुकदमों के वारंट है। परन्तु, उपरी रसूख के चलते रातों दिन मटियारिया थाने में उसका आना जाना लगा रहता है। लेकिन पुलिस-प्रशासन उसे गिरफ्तार नहीं करती है। सुभद्रा थाना के वन बैरिया गांव में दलितों के ऊपर लगातार बाबा राजा के गुंडे अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है। दलितों के द्वारा सुभद्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाती है, परन्तु आरोपी लोगों से मोटा राशि लेकर मामले से उन्हें पुलिस थाने से हीं बरी कर दिया जाता है।

यही यहां के प्रशासन का असली चरित्र है। इसके खिलाफ 23 सितंबर को प०चंपारण के तमाम प्रखंड मुख्याल पर प्रशासन के खिलाफ विरोध मार्च निकाला जाएगा और 26 सितंबर से अनिश्चितकालीन जिला मुख्यालय के समक्ष धरना का कार्यक्रम किया जाएगा। इस सवाल को लेकर विभिन्न गांव में माले कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण बैठक कर रहे है। दिनांक 18 सितंबर 2023 को वन बैरिया में ग्रामीण बैठक किया गया। बैठक का नेतृत्व मनोज बैठा, नंदकिशोर महतो, मदन महतो, टप्पू महतो,प्रखंड सेक्रेटरी लालजी यादव आदि उपस्थित रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मटियरिया थाना क्षेत्र एवं गौनाहा थाना क्षेत्रों में आए दिन माले की गतिविधियां दिख रही है क्योंकि कुछ माले समर्थक भी मुखिया बन बैठे हैं तथा इससे संबंधित केसों में जेल भी काट चुके हैं। कई जमींदारों के ज़मीन पर आज भी इनका कब्ज़ा कायम है।

Recent Post