AMIT LEKH

Post: पूर्व मंत्री सह विधायक ने कमल किशोर पाठक के आकस्मिक निधन पर जताई शोक संवेदना

पूर्व मंत्री सह विधायक ने कमल किशोर पाठक के आकस्मिक निधन पर जताई शोक संवेदना

पूर्व कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने विश्व हिन्दू परिषद, दक्षिण बिहार सह संयोजक कमल किशोर पाठक के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। पूर्व कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने विश्व हिन्दू परिषद, दक्षिण बिहार सह संयोजक कमल किशोर पाठक के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अविश्वसनीय और बहुत ही दुखद हृदयविदारक घटना हैं। भोजपुर एवं बक्सर जिला के हिंदू समाज ने अनमोल रत्न को खोया है। हिंदू समाज के लिए सोचने वाले विश्व हिंदू परिषद भोजपुर विभाग के कमल किशोर पाठक जी अब इस दुनिया में नहीं रहे, इनके जाने से हिंदू समाज का रीढ़ टूट गया, विश्वास नहीं हो रहा है। उनका जाना खासकर मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वे मृदुभाषी, मिलनसार एवं कुशल नेतृत्वकर्ता थे। संगठन के दायित्वों का लगन से निर्वहन करते थे। मैं समाज हित में जब भी कोई बात कहता था उसे पाठक जी तन्मयता से संम्पन्न करते थे‌। ईश्वर इनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शत शत नमन। भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति शांति शांति शोक व्यक्त करने वालों में नगर अध्यक्ष जीतु चौरसिया, सुशील कुमार मिश्र, मुन्ना कुशवाहा, डॉ संजय सिंह, लव पाण्डेय,हैप्पी तिवारी, सुगम सहाय, मुन्ना सिंह, अश्वनी कुशवाहा, बलजीत सिंह, गुड्डू पासवान प्रियांशु दीवान मंदीप तिवारी, दिनेश सिंह, रानू चौरसिया, रितेश वर्मा, गौतम श्रीवास्तव उदय प्रताप सिंह, धीरज सोनी आदि प्रमुख हैं।

Recent Post