प्रखण्ड क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी खूंट गांव वार्ड 6 में रविवार की अहले सुबह मामूली विवाद के कारण एक कलयुगी पुतोहू ने दबिया से 60 वर्षीय वृद्ध ससुर का पैर काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। प्रखण्ड क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी खूंट गांव वार्ड 6 में रविवार की अहले सुबह मामूली विवाद के कारण एक कलयुगी पुतोहू ने दबिया से 60 वर्षीय वृद्ध ससुर का पैर काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
जिसे परिजनों के द्वारा आनन- फानन में इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जख्मी कोरियापट्टी खूंट गांव वार्ड 6 निवासी मो.कमरूद्दीन 60 वर्ष है। घटना के संदर्भ में मोहम्मद कमरूद्दीन की पत्नी वृद्ध सकीना खातून ने बताया कि मुझे दो बेटा है। जिसका नाम मोहम्मद वसीम मोहम्मद जुबैर है। दोनों बेटा अलग-अलग रहता है हम पति -पत्नी छोटे बेटे जुबैर के साथ रहता हूं। छोटा बेटा जुबैर ही हम दोनों का भरण-पोषण करता है। बड़ा बेटा मोहम्मद वसीम एवं उनकी पत्नी जरीना खातून बराबर मारपीट की घटना को अंजाम देती रहती है। रविवार की अहले सुबह दरबाजे पर बने मचान पर मेरे पति को बैठने को लेकर कहा सुनी के दौरान पुतोहू जरीना खातून मेरे पति के पैर पर दबिया चलाकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।