AMIT LEKH

Post: आयुष्मान भवः योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान : पंकज चौधरी

आयुष्मान भवः योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान : पंकज चौधरी

आयुष्मान भव: के तहत विकासखंड घुघली के ग्राम बेलवा टीकर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो 

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महाराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। आयुष्मान भव: के तहत विकासखंड घुघली के ग्राम बेलवा टीकर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

इसमें मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। और कहा कि आयुष्मान भवः योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके तहत भारत सरकार की ओर से गरीब परिवारों को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है।

छाया : अमिट लेख

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से गरीब लोगों का गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो पा रहा है। इस कार्ड को बनाने के लिए प्रदेश सरकार, संगठन और पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि जो लोग छूट गए हैं, उन्हें अस्पताल पर ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं, जिससे उन्हें लाभ मिल सके।

छाया : अमिट लेख

ग्राम प्रदान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष और बेलवा टीकर के ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल ने मुख्य अतिथि सहित आए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस दौरान महाराजगंज सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह, हेमंत गुप्ता, कन्हैया जायसवाल, प्रिंस जायसवाल, सत्यपाल प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Recent Post