AMIT LEKH

Post: केसरिया में मुशायरा का हुआ आयोजन

केसरिया में मुशायरा का हुआ आयोजन

चंपारण(बिहार) के बैनर तले स्थानीय वकीलीया अमीनीया समसूल ओलूम के परिसर में एक दिवसीय मुशायरा का आयोजन किया गया

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। चंपारण(बिहार) के बैनर तले स्थानीय वकीलीया अमीनीया समसूल ओलूम के परिसर में एक दिवसीय मुशायरा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अवामी उर्दू निफाज कमिटी के जिलाध्यक्ष मौलाना अनिसूर्रहमान चिस्ती ने किया।

फोटो : अमिट लेख

वहीं इस कार्यक्रम की शुरुआत मदरसा के बच्चों द्वारा कुरान शरीफ की तिलावत कर किया गया। इस अवसर पर दूर दूर से आए शोहरा-ए-कराम मूफ्ति गुलाम गौस मीसबाही ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। लोगों की इस तरह की वाजो नसीहत सुन कर लोग अच्छाई को अपनाएंगे और बूराईयां खुद ब खुद दूर होती चली जाएगी। वहीं उन्होंने इस आयोजन को मुनक्किद करने मौलाना अनिसूर्रहमान चिस्ती को बधाईयां देते हुए कहा कि आज के इस दौर में चिस्ती के जैसा मर्दे मुजाहिद की जरूरत है। इस मौके पर शायर डॉ. ताहिरूद्दीन ताहिर, वारिसुल इस्लामपूरी, रजाउल रहमान हैदरी, समीम अहमद तेगी, मकसूद रजा फैजी, मौलाना महबूब सबनम, सेराजूद्दीन सेराजी, अवामी नेफाज कमीटी के जिला सचिव असरफ आलम, गुलाम मुस्तफा जामी, मो0 हेदायतूल्लाह, आफताब आलम, मौलाना अबुल गणी, मो0 नेमतूल्लाह, नबील अहमद खां, मो0 इद्रीस, मंसुर आलम, महताब खां, मो0 मुस्ताक अहमद, अमजद खान सहित अन्य शोहरा-ए-कराम उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post