AMIT LEKH

Post: सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

पूर्वी चम्पारण जिला के तुरकौलिया कोटवा मोतिहारी मुख्य मार्ग पर माधोपुर मठ के पास हुई सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय छात्र आदित्य कुमार की मौत हो गई

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के तुरकौलिया कोटवा मोतिहारी मुख्य मार्ग पर माधोपुर मठ के पास हुई सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय छात्र आदित्य कुमार की मौत हो गई। मृतक आदित्य सोबर्द्धन महतो का पुत्र था। घटना को लेकर मृतक के चाचा गोवर्धन महतो ने थाना पर आवेदन दिया है। जहां उसने बताया है कि उसका भतीजा शाम में जलगांवा गांव से आ रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात बाइक चालक ने उसे ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर भाग गया। उसके शव को लाकर रात में ही घर पर रखा गया था। सूचना पर पुलिस आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। इधर पुलिस ने शव कि पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है।

फोटो : अमिट लेख

वही घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। विदित हो कि शनिवार की रात में मृतक की परिजनों को सूचना मिली की आदित्य का शव सड़क किनारे एक निजी अस्पताल के पास पड़ा हुआ है। परिजन आकर देखें और पुलिस को सूचना दिए। सुबह में मथुरापुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अशोक यादव पर परिजनों ने आरोप लगाया की आदित्य की मौत के पीछे पंसस का हाथ है। इतना ही नहीं मृतक के परिजनों ने पंचायत समिति सदस्य अशोक यादव जो अपने निजी अस्पताल पर थे। वहां से उनको पकड़ कर 112 नंबर की पुलिस को बुलाकर पुलिस को सुपूर्द कर दिया। जहां पुलिस ने अपने अभीरक्षा में लेकर अशोक यादव को सुबह से लेकर शाम तक थाना पर बैठा कर रखी। इसी बीच मोतिहारी कोटवा पथ को घंटों जाम रखा। जाम दोनों पक्षों ने किया था। मृतक पक्ष के परिजन मांग कर रहे थे कि पंचायत समिति सदस्य को नही छोड़ा जाए। उनको जेल भेजा जाए। वही दुसरे पक्ष मांग कर रहे थे कि पंचायत समिति सदस्य अशोक यादव को छोड़ा जाए। उन्हें जेल नही भेजा जाए। वह निर्दोष हैं। मौत से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इधर मृतक के परिजनों और अशोक यादव के समर्थकों के बीच लगभग दिन भर पंचायती चलते रहा। पंचायती द्वारा मामला को हल कर दिया गया। इसके बाद मृतक के चाचा गोवर्धन महतो ने थाना पर आवेदन दिया कि आदित्य के मौत के पीछे किसी का हाथ नहीं है। बल्कि उसने अपने आवेदन में साफ-साफ बताया है कि उसके भतिजा आदित्य की मौत एक अज्ञात बाइक चालक के ठोकर मारने से हुई है। इसलिए अज्ञात बाइक चालक के ऊपर प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाए। इधर पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है की पंचायती के माध्यम से पैसा तय करके मृतक के परिजनों को देकर मामला रफा-दफा कर दिया गया है। साथ ही पंचायत में है यह भी तय हुआ है कि मृतक के परिजन थाना में आवेदन दे दें कि मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई है। इसके बाद पंचायत समिति को अशोक यादव को पुलिस छोड़ देगी। आखिरकार ऐसा ही हुआ है। दिनभर थाना पर बैठाने के बाद छोड़ दिया गया है।

Recent Post