श्याम शोभा यात्रा के दौरान होती रही पुष्प वर्षा, सांवरे की भक्ति मे डूबा पुरा शहर
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया एक दो तीन चार… बाबा तेरी जय जयकार चकिया मे गूंजता रहा। रविवार को गुवाहाटी से खाटू श्याम जाने के दौरान पद यात्रियों का निशान और श्याम रथ के साथ चकिया पहूंचने पर चकिया श्याम परिवार सहित शहर के श्याम भक्तों ने भव्य स्वागत किया। वहीं गाजे बाजे के साथ भक्तों ने श्याम बाबा की भव्य शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा के दौरान श्याम बाबा का निशान लिए भक्त जयकारे लगाते रहें। इस दौरान घरों की छतों पर से लोगों ने पुष्प वर्षा कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।शोभा यात्रा चकिया के बौधीमंदिर रोड ,साहेबगंज रोड, कुंअवा रोड, केसरीया रोड होते हुए चकिया स्थित मारवाडी धर्मशाला पहूंची। शोभा यात्रा के चकिया स्थित मारवाडी धर्मशाला पहूंचने पर धर्मशाला परिसर मे रंग बिरंगे परिधानों मे सजी श्याम भक्तों ने खाटू श्याम बाबा की पूजा अर्चना की। चकिया श्याम बाबा परिवार के रवि शर्मा ,बबलू शर्मा ने बताया कि श्याम रथ के साथ 25 पद यात्री 2000 किलोमीटर की यात्रा कर श्याम रथ के साथ चकिया पहूंचे है।वहीं भक्तों द्वारा मंगल पाठ का आयोजन और रात्री मे बाबा की ज्योत का आयोजन होने के साथ ही महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है ।मौके पर श्याम परिवार के ओम प्रकाश शर्मा, श्यामसुन्दर सुल्तानिया, मनोज सिंघानिया, संदीप सुल्तानिया, कुलदीप सिंह,नमन कनोडिया, हरजीत सिंह, राकेश अग्रवाल, पंकज शर्मा, सहित श्याम परिवार के सदस्यगण बडी संख्या में मौजूद रहे।