AMIT LEKH

Post: त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के नए भवन का बारिश ने खोली पोल

त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के नए भवन का बारिश ने खोली पोल

करोड़ों के लागत से बने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के नए भवन का बारिश ने खोली पोल में जगह- जगह टपक रहा पानी छत के दीवारों में पड़ा है दरार अनहोनी की आशंका

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का 100 बैड का नया भवन बनने के बाद भी यहां काम करने वाले चिकित्सकों और मरीजों की परेशानी कम नहीं हुई है।

फोटो : संतोष कुमार

भवन निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान न देने के कारण महज दो बर्ष बाद ही उसकी पोल खुलने लगी है। ठेकेदार ने मनमर्जी से ही भवन का निर्माण कर दिया। अब इसका खामियाजा यहां आम जनता एवं मरीज भुगत रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के बाद अस्पताल की छत से जगह-जगह पानी टपक रहा है जिससे उन बेड पर मरीज नहीं सो पा रहे हैं।

अस्पताल वार्डो के बाहर मुख्य द्वार में भी यही हालत बनी हुई है। एक्स- रे वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, इमरजेंसी ओपीडी डॉक्टर रुम में पानी टपकने से ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा पहली बार नही हैं। जब नए भवन से पानी टपक रहा है। इससे पहले भी कई बार भवन से पानी टपक चुका है। छत और दीवार पूरी तरह जर्जर होती दिखाई पड़ रहीं हैं क्योंकि बारिश होने के कारण अस्पताल के वार्डो की दीवारों और छतों में सीलन बैठ रही है। जिस में कभी भी बड़े हादसे की आशंका लगाई जा सकती है। क्योंकि वार्डो में भर्ती मरीज इस बात से बेखबर रहते हैं। कि कभी भी उनके साथ कोई हादसा हो सकता है। 14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 342 रूपये की लागत बना भवन विदित हो कि बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना की ओर से संवेदक में.- कुंवर कंट्रेक्सन ने 14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 342 रूपये की लागत बना अनुमंडलीय अस्पताल के 100 बेड वाले भवन का निर्माण बीते वर्ष 2021 में सम्पन्न कराया। वही बर्ष 2020 माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,मुख्य अतिथि माननीय उप-मुख्यमंत्री शुशील कुमार मोदी,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के कर कमलों द्वारा माननीय मंत्री ऊर्जा बिजेंद्र यादव,सुपौल सांसद दिलेश्वर कामेत के उपस्थित में रेफरल अस्पताल, त्रिवेणीगंज के परिसर में अनुमंडलीय अस्पताल का आधारशिला रखी गई थी।

करोड़ों के लागत से बने अनुमंडलीय अस्पताल के नए भवन में जगह- जगह टपक रहा पानी :

त्रिवेणीगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का 100 बैड का नया भवन बनने के बाद भी यहां काम करने वाले चिकित्सकों और मरीजों की परेशानी कम नहीं हुई है।भवन निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान न देने के कारण महज दो बर्ष बाद ही उसकी पोल खुलने लगी है। ठेकेदार ने मनमर्जी से ही भवन का निर्माण कर दिया। अब इसका खामियाजा यहां भर्ती मरीज भुगत रहे हैं।

लगातार हो रही बारिश के बाद अस्पताल की छत से जगह-जगह पानी टपक रहा है, जिससे उन बेड पर मरीज नहीं सो पा रहे हैं । अस्पताल वार्डो के बाहर मुख्य द्वार में भी यही हालत बनी हुई है। एक्स- रे वार्ड , इमरजेंसी वार्ड, डॉक्टर रुम में पानी टपकने से ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा पहली बार नही हैं। जब नए भवन से पानी टपक रहा है। इससे पहले भी कई बार भवन से पानी टपक चुका है। छत और दीवार पूरी तरह जर्जर होती दिखाई पड़ रहीं हैं क्योंकि बारिश होने के कारण अस्पताल के वार्डो की दीवारों और छतों में सीलन बैठ रही है। जिस में कभी भी बड़े हादसे की आशंका लगाई जा सकती है क्योंकि वार्डो में भर्ती मरीज इस बात से बेखबर रहते हैं कि कभी भी उनके साथ कोई हादसा हो सकता है। आम जनों में उत्साह देखा गया कि अब रेफरल अस्पताल अनुमंडलीय अस्पताल का दर्जा मिलने के कारण आम जनों में खुशी का लहर देखा गया था। लेकिन वर्तमान स्थिति में यह अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण होना सवालिया का निशान साबित करता है। बता दे की यह अनुमंडलीय अस्पताल की लागत काम नहीं आकी जा सकती है। यह सवालिया निशान है। इतनी बड़ी राशि लगने के बावजूद भी मरीज को सुविधा नहीं मिल पाना आश्चर्जनक है। अनुमंडलीय अस्पताल सिर्फ नाम का रह गया है धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा है।

14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 342 रूपये की लागत बना अनुमंडलीय अस्पताल का भवन

विदित हो कि बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना की ओर से संवेदक में कुंवर कंट्रेक्सन ने 14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 342 रूपये की लागत बना अनुमंडलीय अस्पताल के 100 बेड वाले भवन का निर्माण बीते वर्ष 2021 में सम्पन्न कराया।

वही बर्ष 2020 माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि माननीय उप-मुख्यमंत्री शुशील कुमार मोदी,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के कर कमलों द्वारा माननीय मंत्री ऊर्जा बिजेंद्र यादव सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत के उपस्थित में रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज के परिसर में अनुमंडलीय अस्पताल का आधारशिला रखी गई थी।

Comments are closed.

Recent Post