AMIT LEKH

Post: लौरिया पुलिस ने विदेशी शराब का जखीरा अल्टो कार के साथ किया बरामद

लौरिया पुलिस ने विदेशी शराब का जखीरा अल्टो कार के साथ किया बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर लौरिया पुलिस ने नगर पंचायत लौरिया के वार्ड संख्या-5 स्थित डॉ सुरेश प्रसाद के दवाखाना वाली गली में लाल रंग की एक आल्टो कार में भारी संख्या में विदेशी शराब का जखीरा पकड़ने में भारी सफलता पाई है

न्यूज़ डेस्क, पश्चिम चंपारण 

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। गुप्त सूचना के आधार पर लौरिया पुलिस ने नगर पंचायत लौरिया के वार्ड संख्या-5 स्थित डॉ सुरेश प्रसाद के दवाखाना वाली गली में लाल रंग की एक आल्टो कार में भारी संख्या में विदेशी शराब का जखीरा पकड़ने में भारी सफलता पाई है।

फोटो : अमिट लेख

लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डॉ सुरेश प्रसाद के दवाखाना वाली गली में लाल रंग की एक आल्टो कार में भारी संख्या में विदेशी शराब है। वही सिविल ड्रेस में पुलिस जाकर देखी तो लाल रंग की एक आल्टो कार खड़ी थी। जिसमे भारी संख्या में शराब बरामद हुआ है। वही और शराब होने की आशंका पर स्थानीय चार पांच घरों की तलाशी भी ली गई। तलाशी के दौरान एक घर में अंग्रेजी शराब का दर्जनों खाली बोतल भी मिला।

छाया : अमिट लेख

साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के इस बडी खेप में स्थानीय लौरिया बाजार निवासी किसी दिल्लू का नाम आ रहा है वैसे पुलिस अभी इसकी गहन जांच कर रही है। हालांकि, दिल्लू पहले से भी पुलिस का वांछित है। उन्होंने बताया कि शराब की मात्रा कुछ इस प्रकार है। एट पीएम 144 पीस, किंगफिशर-22पीस, ब्लैक डॉग-4 पीस, रॉयल स्टेज 35 पीस, ब्लेंडर 13 पीस कुल 218 पीस शराब बरामद हुआ है।

Recent Post