AMIT LEKH

Post: सेमरा कटकुईयां पंचायत के वार्ड 12 में चला स्वच्छता अभियान का झाड़ू

सेमरा कटकुईयां पंचायत के वार्ड 12 में चला स्वच्छता अभियान का झाड़ू

सेमरा कटकुईयां पंचायत के वार्ड 12 में चला स्वच्छता अभियान का झाड़ू
वार्ड 12 में राजकीय मध्य विद्यालय महुअर से प्रारम्भ हुई साफ-सफाई

मौके पर वार्ड सदस्य उमेश राम, पंच राघव ठाकुर और पर्यवेक्षक अनमोल कुमार एवं उप सरपंच छोटेलाल साह रहे उपस्थित

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो

जगमोहन काजी

–  अमिट लेख

बगहा, (ग्रामीण)। ग्रामीण स्वच्छता के लिए कटिबद्ध पश्चिम चंपारण के बगहा दो प्रखंड के सेमरा- कटकुईयां पंचायत की मुखिया कुमारी हेमंती पासवान के निर्देशन में ग्रामीण सडकों की बेहतर देख-भाल करने की नियति से आज सोमवार से वृहद् साफ़-सफाई अभियान संचालित किया गया।

फोटो : जगमोहन, अमिट लेख

जिस क्रम में पंचायत के ग्राम महुअर के वार्ड नंबर 12 में राजकीय मध्य विद्यालय महुअर से लगायत महुअर गाँव तक सड़क किनारे बरसात में बेतरकीब उग आये घास-फुंस और कूड़े-कचड़े की पंचायत से जुड़े सफाई कर्मियों द्वारा बेहतर सफाई की गई।

छाया : अमिट लेख

इस अवसर पर जानकारी देते हुए पंचायत के वार्ड सदस्य उमेश राम और पंच राघव ठाकुर ने अमिट लेख को बताया की मुखिया हेमंती के कार्यभार सँभालने के बाद पंचायत के गाँव में जहाँ वृहद् पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया है वहीँ पंचायत के सर्वांगीण विकास के निमित्त विभिन्न जनहित से जुडी योजनाओं को पटल पर लाया जा रहा है। वहीँ ग्रामीणों का कहना है की यदि मासिक हिसाब से ऐसी साफ़ सफाई की व्यवस्था हर वार्डों में सुलभ हो जाये तो हमारे पंचायत  के सभी गाँव संवर जाएंगे।

Comments are closed.

Recent Post