AMIT LEKH

Post: चम्पारण के लाल आशुतोश को मिला जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट होस्टल का कमान

चम्पारण के लाल आशुतोश को मिला जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट होस्टल का कमान

चकिया शहर निवासी विजय कुमार गुप्ता के पुत्र आशुतोष राज को भारतीय रेलवे के सबसे पुराने और उत्तर रेलवे के एकमात्र जोनल रेलवे प्रशिक्षण संस्थान चंदौसी का होस्टल सुपरिटेंडेंट बनाया गया

चकिया सहित जिलेवासियो में खुशी

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्परण जिला के चकिया शहर निवासी विजय कुमार गुप्ता के पुत्र आशुतोष राज को भारतीय रेलवे के सबसे पुराने और उत्तर रेलवे के एकमात्र जोनल रेलवे प्रशिक्षण संस्थान चंदौसी का होस्टल सुपरिटेंडेंट बनाया गया। इसकी जानकारी मिलते ही उनके घर पहुंचकर गणमान्य लोग बधाई दे रहे है। पूर्व में उत्तर रेलवे के परिचालन विभाग के विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दी है। इस संस्थान मे उत्तर रेलवे के पांचों मंडल दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ, फिरोजपुर तथा अम्बाला मंडल के रेल कर्मचारी जिनमे स्टेशन मास्टर, यातायात निरीक्षक, टीटीई, लोको पायलट , ट्रैन मैनेजर, जूनियर इंजीनियर तथा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के कर्मचारी यहां प्रशिक्षण लेने आते है। आशुतोश ने इसका श्रेय अपनी माँ नीलम देवी जी को दिया जो एक गृहिणी के साथ साथ केसरिया रोड में स्थित निहारिका वस्त्रालय की संचालिका है। बधाई देने वालों मे नगर परिषद सभापति पवन कुमार सर्राफ, उप सभापति सुभाष कुमार, वार्ड पार्षद सुनील ठाकुर,रोशन कुमार, समाज सेवी ओमप्रकाश गुप्ता,सुनील सिंह ,राजन कुमार,प्रवीन सम्राट सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल है।

Recent Post