बिहार के सुपौल जिलांतर्गत वीरपुर नगर पंचायत में एक बार फिर शराब ने एक युवक की जान ले ली
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। बिहार के सुपौल जिलांतर्गत वीरपुर नगर पंचायत में एक बार फिर शराब ने एक युवक की जान ले ली। नशे की हालत में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। वीरपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 के एक 25 वर्षीय युवक राजेश कुमार मंडल ने नशे की हालत में अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जान गवां दिया।
मृतक राजेश की मां और बहन ने नगर पंचायत वीरपुर में खुलेआम शराब बेचे जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बावजूद भी वीरपुर में आसानी से शराब मिलने के कारण आज मेरे बेटे ने नशे के हालत में फांसी लगा ली है। आज शराब नही मिलता तो मेरे बेटे की जान नही जाती। वही उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष पूर्व मृतक राजेश की पत्नी ने इसे छोड़कर अपने बच्चे को लेकर अपने मायके मधुबनी जिले के झंझारपुर चली गई और अब वही रह रही है। हालांकि घटना को लेकर वीरपुर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई हैं। वही पूरे मामले को लेकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष वीरपुर अभय जैन ने नितीश कुमार के शराबबंदी कानून पर शराबबंदी के बावजूद शराब से हो रही मौत पर कई आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि शराब को लेकर जहां बिहार लगातार सुर्खियों में रहा है। वही बिहार के कई जिले में शराब पीने से हो रही मौत पर बिहार में लगातार सरकार सवालों के घेरे में आ रही है।