वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा गाँव (शिवपुरी) में पुलिस छापेमारी में 5 लीटर देसी शराब के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है
नंदलाल पटेल
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा गाँव (शिवपुरी) में पुलिस छापेमारी में 5 लीटर देसी शराब के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाल्मीकिनगर थाना के एसआई महेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार की देर शाम छापेमारी की गई। जिसके तहत शराब कारोबारी रजवा देवी उम्र करीब 40 वर्ष पति स्व.अशोक राम को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारी रजवा देवी को पुलिस के जवानों ने छापेमारी की जिसके तहत शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब कारोबारी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 100/23 दर्ज कर धारा 30a के तहत मध्य निषेध अधिनियम के द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नोट : प्रस्तुत चित्र फाइल फोटो है