AMIT LEKH

Post: राष्ट्रीय कुंवर सेना की समीक्षात्मक बैठक आहुत

राष्ट्रीय कुंवर सेना की समीक्षात्मक बैठक आहुत

राष्ट्रीय कुंवर सेना की समीक्षात्मक बैठक कैम्प कार्यालय रामबाबु सिंह का आवास गैस एजेंसी रोड पकड़ी आरा में राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल सिहे शकरवार की अध्यक्षता में किया गया

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो 

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। राष्ट्रीय कुंवर सेना की समीक्षात्मक बैठक कैम्प कार्यालय रामबाबु सिंह का आवास गैस एजेंसी रोड पकड़ी आरा में राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल सिहे शकरवार की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में पिछले दिनो कुँवर सेना द्वारा किये गये आन्दोलनकारी कार्यों, उसकी सफलता एवम् उनमें सुधार, संगठन विस्तार आदि पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रमों पर गंभीर चिंतन, विचार-विमर्श किया। कुँवर सिंह रमना मैदान के सौन्दर्यीकरण के नाम पर स्थानीय सांसद सह केन्द्रिय मंत्री आरके सिंह द्वारा विभागीय सी. एस. आर की राशि को लूट के खिलाफ, महाधरना एवम् पुतला दहन का साकारात्मक परिणाम के लिये कुँवर सेना के समर्थन में आये लोगों को धन्यवाद दिया। आनन्द मोहन सिंह के जनसंवाद सह सम्मान समारोह के सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए उनके द्वारा आहुत 23 नवम्बर के जनसभा में अपनी भूमिका तय की गयी और कोने कोने से किसी भी जिला से अधिक संख्या में लोगों को लेकर पटना पहुँचने के लिये साधन-सुविधा मुहैया करने पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही जिला में बढ़ रहे समस्याओं के निदान, आरा सदर अस्पताल, शिक्षा, निजी विद्यालयों में शिक्षा के नाम पर लूट, शहर में जल जमाव, भीड़-भाड़ से बचाव और समस्याओं से मुक्ति के लिये विचार हुआ।

Recent Post