एसएसबी 45वीं बटालियन की सशत्र सीमा बल सीमा चौकी निओर तथा उत्पाद विभाग, झंझारपुर ने संयुक्त नाका ड्यूटि के दौरान नेपाली शराब एवं एक मोटर साइकल को जब्त किया
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सशत्र सीमा बल सीमा चौकी निओर तथा उत्पाद विभाग, झंझारपुर ने संयुक्त नाका ड्यूटि के दौरान नेपाली शराब एवं एक मोटर साइकल को जब्त किया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से आसूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 229/1 के निकट के क्षेत्र से भारी मात्रा में नेपाली शराब की खेप नेपाल से भारत आने वाली है । सूचना की विश्वसनीयता देखते हुए उत्पाद विभाग झंझारपुर को संयुक्त नाका लगाने के लिए निर्देशित किया गया। उ. नि. सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अन्य 05 कार्मिक एवं उत्पाद विभाग के 03 कार्मिकों का नाका दल गठित किया गया एवं चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ। निर्धारित स्थान पर नाका दल सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगा। कुछ समय उपरांत नाका दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति मोटरसाइकल से नेपाल प्रभाग से भारत प्रभाग की तरफ आ रहा है। जैसे, ही नाका दल ने उसे घेरने की कोशिश की उक्त व्यक्ति मोटरसाइकल छोडकर नेपाल की तरफ भागा नाका दल द्वारा उसका पीछा किया गया। परंतु अंधेरे का लाभ उठाकर वह व्यक्ति नेपाल प्रभाग में प्रवेश कर गया। इसके उपरांत नाका दल ने मोटर साइकल को अपने कब्जे में लेकर तलाशी ली तलाशी के क्रम में नाका दल को मोटर साइकल पर बोरी में रखी नेपाली शराब दिलवाले की 210 बोतल शराब प्राप्त हुई। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त की गई नेपाली शराब तथा मोटर साइकल को उत्पाद विभाग झंझारपुर के सुपुर्द किया गया।