मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त, सुपौल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार भवन, सुपौल में मेगा क्रेडिट ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
जितेन्द्र कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त, सुपौल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार भवन, सुपौल में मेगा क्रेडिट ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें उद्योग विभाग के उप सचिव बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया एवं महाप्रबंधक/परियोजना प्रबंधक/उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र, सुपौल एवं विभिन्न बैंकों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
उक्त कैम्प में विभिन्न बैंकों के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के लाभुकों को ऋण स्वीकृति एवं भुगतान से संबंधित पत्र का वितरण किया गया। ऋण वितरण से संबंधित विवरणी बैंकवार निम्न प्रकार है यथा भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना 06, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना 09 लाभुक एवं पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना 01 लाभुक, बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना 04 लाभुक बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना 01 लाभुक केनरा बैंक के द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना 01 लाभुक आई०डी०बी०आई० बैंक के द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना 01 लाभुक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना 02 एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना 03 इस प्रकार कुल 28 लाभुकों को ऋण भुगतान से संबंधित स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
प्रेस नोट साभार : जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सुपौल।