सुपौल में राघोपुर प्रखंड के सभी संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षात्मक बैठक की गई
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
जितेन्द्र कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। कौशल कुमार (भा0प्र0से0), जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा साइंस पार्क के निर्माण के संदर्भ में हरावत राज उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपतगंज, राघोपुर, सुपौल में राघोपुर प्रखंड के सभी संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में साइंस पार्क के नोडल एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना, सुपौल मो० महताब रहमानी समेत सभी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं विज्ञान शिक्षक उपस्थित थे।
जिलाधिकारी सुपौल ने बताया कि साइंस पार्क का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार का विकास करना है। यह एक व्यापक परियोजना है , जो छात्रों को पारंपरिक कक्षा के बाहर विज्ञान की दुनिया को सीखने और समझने की सुविधा प्रदान करता है।
जिलाधिकारी सुपौल द्वारा मिशन मोड में यथा शीघ्र साइंस पार्क का निर्माण कराने, विद्यालय के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने, विद्यालय का रंग रोगन, शौचालय की साफ सफाई एवं जर्जर भवन की मरम्मती करने का निर्देश सभी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को दिया गया।
साभार : जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सुपौल।