AMIT LEKH

Post: नगर परिषद में बोर्ड की बैठक का किया आयोजन

नगर परिषद में बोर्ड की बैठक का किया आयोजन

नगर परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव में लिए गए कई निर्णय

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक चेयरमैन संगीता कुमारी यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में चेयरमैन संगीता कुमारी यादव ने बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण को मुक्त कराकर जाम से लोगों को निजाद दिलाने के लिए मंगलबाजार की साफ-सफाई कर मुख्य मार्ग पर लगने वाले अवैध ठेला,सब्जी दुकान,चूड़ी दुकान ,चाय नाश्ता मंगलबाजार में लगाने का प्रस्ताव लिया गया।

फोटो : संतोष कुमार, अमिट लेख

कहा कि जाम की बढ़ती समस्या को लेकर टेम्पू स्टैंड के लिए खट्टर चौक,टाउन हॉल, मंगलहाट एवं मेलाग्राउंड को चिन्हित कर प्रस्ताव में लिया गया। बैठक में वार्ड नं 20 के वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुख्य बाजार क्षेत्र सार्वजनिक शौचालय, पेशाब घर,स्वच्छ पेयजल एवं बाजार क्षेत्र में जगह-जगह चापाकल की व्यवस्था सुनिश्चित होना चाहिए एवं सम्पूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट का भी व्यवस्था की जानी चाहिए और बताया कि मुख्य बाजार के नालों पर प्लेट की व्यवस्था के साथ मवेशी हाट में वृक्षारोपण होनी चाहिए। बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय के लिए जमीन चिन्हित कर नये भवन अविलंब निर्माण एवं सभी वार्ड का साफ- सफाई,वार्डो में फॉकिंग मशीन तथा नगर परिषद के वार्ड सीमांकन का बोर्ड लगाने की मांग की। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल ने बताया कि आवास योजनाओं से संबंधित सूची जमा की जा रही है। किसी भी वार्ड पार्षदों के द्वारा आमजन से अवैध उगाही करने की लिखित सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी और आवास संबंधित सभी जानकारी मेकिंग से प्रसार – प्रचार कर लोगों को दी जाएगी। बैठक चेयरमैन संगीता कुमारी यादव,उप चैयरमैन गीता देवी,कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत, महेश कुमार उर्फ राम सिंह, किरण प्रकाश, शंभू सरदार, शंकर कुमार आदि मौजूद रहें।

Recent Post