बानुछापर ओपी क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने एक घर का ताला काटकर करीब सात लाख रूपये की संपत्ति चोरी कर लिया है
न्यूज़ डेस्क, पश्चिम चंपारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बानुछापर ओपी क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने एक घर का ताला काटकर करीब सात लाख रूपये की संपत्ति चोरी कर लिया है। यह चोरी की वारदात सोमवार की रात की बताई जाती है। इस भीषण चोरी की घटना से लोगों में चोरों खौफ व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार बानुछापर ओपी के बानुछापर मुहल्ले में अज्ञात चोरों ने मनोज श्रीवास्तव के घर का ताला काटकर आभूषण, नगद व किमती सामान सहित करीब सात लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर लिया। इस संबंध में गृहस्वामी के भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया कि उनके भाई मनोज श्रीवास्तव सहपरिवार दिल्ली में रहते हैं।घर में कोई नहीं रहता है तथा ताला बन्द रहता है। सूत्रों का कहना है कि चोरी के दौरान चोरों ने आसपास के घरों के दरवाजा का बाहर से छिटकिनी व घुन्डी लगा दिया था। बताया जाता है करीब एक माह पूर्व इसी तरह की वहां एक और चोरी की घटना हुयी थी।