शव की पहचान के लिये पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
न्यूज़ डेस्क, पटना
– अमिट लेख
पटना, (पूजा शर्मा)। राजधानी स्थित अगमकुआं थाना क्षेत्र के पंचवटी आवास के नजदीक कचरे के ढेर में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। घंटों की मशक्कत के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। अगमकुआं थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को अगमकुआं थाना के पंचवटी आवास भूतनाथ रोड हाउसिंग कॉलोनी के सेक्टर 5 में कचरे में लोगों ने एक युवक का शव देखा। शव मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। उसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अगमकुआं थाने को दी। आसपास के लोगों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या किसी दूसरी जगह करके उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। अगमकुआं के एक पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा यह सूचना दी गई कि एक युवक का शव कचरे के ढेर पर पड़ा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।