पूर्वी चम्पारण जिला के रक्सौल में विकसित और समृद्ध बिहार के निर्माण में समाज के सभी वर्गों के लोगों को एक जुट होकर सामूहिक संघर्ष करना होगा
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के रक्सौल में विकसित और समृद्ध बिहार के निर्माण में समाज के सभी वर्गों के लोगों को एक जुट होकर सामूहिक संघर्ष करना होगा। जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर हम बिहारियों को संगठित कर हमारे व हमारे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत है। उक्त बातें आज रक्सौल प्रखण्ड जन सुराज कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी व पूर्व आईएएस अधिकारी ए के द्विवेदी ने कही। उन्होंने कहा कि जबतक हम सभी जात- पांत और धर्म मजहब के चक्कर में पड़ कर वोट देते रहेंगे तब तक व्यवस्था परिवर्तन की बातें बेमानी होगी। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो ने की जबकि संचालन शशांक शेखर ने किया। सम्मेलन को महासचिव जयमंगल कुशवाहा, मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर, डाक्टर मंजर नसीम, राणा रंजीत सिंह, दिलीप कुमार साह, अयाति यादव समेत अनेक नेताओं ने संबोधित किया और लोगों से प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज से जुड़कर बिहार में सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन करने की अपील की। इन नेताओं ने कहा है पिछले बत्तीस वर्षों से हम बिहारी विभिन्न राजनीतिक दलों से ठगे जाते रहे हैं। हमारी शिक्षा व्यवस्था, खेती किसानी, रोजगार सभी चौपट हो गई है। कोई बड़ा कल – कारखाना नहीं खोला गया जिससे बिहारियों को मजदूरी करने के लिए पलायन कर दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। इन स्थितियों से निकलने के लिए जन सुराज ही इकलौता राजनीतिक विकल्प है। वक्ताओं ने लोगों से जन सुराज में जुड़ने की अपील की और कार्यकर्ताओं को अपने अपने पंचायत में बूथ कमेटी और वार्ड कमिटी बनाने तथा लोगों को जन सुराज से जुड़ने की अपील की।