AMIT LEKH

Post: विधायक मनोज मंज़िल के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिला हाऊसिंग कॉलोनी का मास डेलिगेशन

विधायक मनोज मंज़िल के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिला हाऊसिंग कॉलोनी का मास डेलिगेशन

नागरिक अधिकार बहाल नही होता है तो बड़े आंदोलन में जाएंगे नागरिक! : मनोज मंज़िल

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो 

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल के नेतृत्व में हाउसिंग कॉलोनी नागरिक मंच, चंदवा आरा के डेलिगेट्स नगर आयुक्त से मिले। कॉलोनी के जीर्णोद्धार को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा पत्र। इस मौके पर भाकपा-माले केंद्रीय कमिटी सदस्य व अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि सैकड़ों परिवार एक बेहतर जीवन जीने की चाह में आरा नगर के हाउसिंग कॉलोनी में बसे हैं। यहाँ के निवासी एक बेहतर जीवन जीने के चाह में आशियाना लिए थे। लेकिन, लगभग 30 वर्ष गुजर गए उनका यह सपना, सपना ही रह गया और हाउसिंग कॉलोनी की हालात बद से बदत्तर होती चली गईं। आज यहाँ के निवासी नारकीय परिस्थिति में रहने को विवश हैं। नाली का पानी घरों मे जाने लगा है,  सड़कें तलाब में तब्दील हो गई है और पार्क, पार्क नही रहा। सड़कें इतनी खराब है कि हमारी माँ-बहने,  बुजुर्ग माता-पिता, बच्चे को घरों से निकलना/चलना मुश्किल होता है। नाली की पानी घरों में जा रहा है। कॉलोनी का पानी बाहर नही निकलता है। जिससे पार्क मैदान एक गन्दे तालाब सा बना हुआ है। हम नागरिक हैं तो नागरिक अधिकारों से वंचित क्यों..?  हाउसिंग कॉलोनी की उपेक्षा अब हमें मंजूर नहीं!  हाउसिंग कॉलोनी की सभी सड़कों का पुनर्निर्माण कराओ,  हाउसिंग कॉलोनी के पार्कों का सौंदर्यीकरण कराओं। मैंने और यहां का नागरिक मंच, पिछले एक वर्ष से विधानसभा से लेकर जिलाधिकारी,  भोजपुर तक अपनी बातों को रखे है। लेकिन आश्वासन के अलावें अभी तक जमीन पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया। इस स्थिति पर गंभीरता से विचार कर हाउसिंग को इस नारकीय स्थिति से मुक्त कराया जाए। अन्यथा, यहाँ के नागरिक बड़े जनांदोलन के लिए बाध्य होंगे। और जिसकी समस्त जिम्मेवारी नगर निगम की होगी। हाऊसिंग कॉलोनी के आम जनों की प्रमुख मांगों में 1. हाऊसिंग कॉलोनी के सभी सड़कों का पुनर्निर्माण, 2. सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण, 3. पानी निकासी की  समुचित व्यवस्था, 4. हाउसिंग कॉलोनी के पार्कों का सौंदर्यीकरण, 5. सभी बिजली के जर्जर  तारों को  कवरयुक्त तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल, इंकलाबी नौजवान सभा एवम नागरिक मंच के संयोजक धीरेन्द्र आर्यन,माले के मीडिया प्रभारी चंदन कुमार, माले नगर कमिटी सदस्य हरीनाथ राम,नागरिक मंच से अर्चना कुमारी,शांति देवी, बिस्वामित्र शर्मा,अमरेंद्र कुमार,सत्यनारायण राम,संजय सिंह, गुड्डू उपाध्या,अमोद कुमार,कौशल कुमार,शकल्दीप गुप्ता,पुतुल उपाध्याय,शशि शेखर, सुरेंद्र श्रीवास्तव जय प्रकाश यादव,गोलु जी,मुना तिवारी,संतोष पाठक इत्यादि लोग थे। उक्त जानकारी धीरेन्द्र कुमार आर्यन संयोजक,  नागरिक मंच हाउसिंग कॉलोनी, आरा ने अमिट लेख को सुलभ कराई।

Recent Post