बीरगंज चैम्बर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल इस संयुक्त आयोजन का शुभारंभ करते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारी का स्वागत किया
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। चैंबर ऑफ कॉमर्स की सोलह सदस्यीय टीम नेपाल के बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के साथ एक संयुक्त अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक मैत्री बैठक का आयोजन बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के भवन में किया गया। बीरगंज चैम्बर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल इस संयुक्त आयोजन का शुभारंभ करते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारी का स्वागत किया। बीरगंज का चैंबर 80 वर्ष पुरानी संस्था है, उन्होंने अपने उद्बबोधन में बताया की नेपाल एवं भारत के बीच शुरू से पर्यटन, आपसी संबंध बेटी रोटी का संबंध रहा है। आज के संयुक्त बैठक को एक ऐतिहासिक उद्योग बैठक के रूप में उन्होंने लिया। उन्होंने बताया नेपाल बीरगंज नेपाल का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला शहर है! उन्होंने भारतीय लोगों को नेपाल में उद्योग लगाने का आह्वान किया और इसमें पूर्ण सहयोग देने की बात कही। उन्होंने नेपाली गाड़ियों को भारत में जाने पर ज्यादा शुल्क लिए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए मोतिहारी चैंबर से निवेदन किया कि भारतीय सरकार से कम से कम 24 घंटे के लिए फ्री एंट्री की व्यवस्था हो ऐसा प्रयास होना चाहिए। मोतिहारी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के विशेषाधिकार समिति के संयोजक श्री मनीष कुमार द्वारा बीरगंज चेंबर के पदाधिकारी का स्वागत, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह के साथ कराया गया। पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर विवेक गौरव द्वारा आयोजन के उद्देश्य की चर्चा करते हुए आपसी व्यापार एवं संबंधों को बढ़ाने पर बल दिया। महासचिव हेमंत कुमार द्वारा मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के 25 वर्षों के गतिविधियों एवं कार्यों पर प्रकाश डाला गया।परस्पर व्यावसायिक संबंधों पर संस्थापक अध्यक्ष वीरेंद्र जालान ने चर्चा प्रस्तुत किया उन्होंने बताया है भारतीय रेल का बढ़ता नेटवर्क नेपाल को भी सामान पहुंचाने में काफी लाभदाई साबित हुआ है। निवर्तमान अध्यक्ष संजय जायसवाल ने परस्पर व्यापार उद्योग एवं पर्यटन के क्षेत्र में कैसे प्रगति हो इस पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष अंगद सिंह ने परस्पर होटल उद्योग पर प्रकाश डाला। निवर्तमान अध्यक्ष बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के डॉक्टर सुबोध कुमार गुप्ता ने मोतिहारी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के टीम का स्वागत करते हुए मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यों की सराहना की साथ ही नेपाल में हो रही व्यापारी गतिविधियों की जानकारी साझा की। समीक्षा के दौरान यह उभर कर आया कि नेपाल और बिहार में राजधानी को छोड़कर अन्य शहरों के विकास पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की जरूरत है! जहां हमें ठोस कदम उठाने चाहिए रक्सौल जहां से भारतीय सीमा शुरू होती है उसके दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की गई! नेपाल भी आत्मनिर्भर बनने के पद पर आगे बढ़े इसके लिए भारतीय सरकार से सहयोग की अपेक्षा की गई। परिवहन के क्षेत्र में रक्सौल से पटना गोरखपुर आदि जगहों के लिए सुदृढ़ परिवहन व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत पर बल दी गई! पूर्व अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल ने आपसी संबंधों को ठीक करने के लिए भारत सरकार बिहार सरकार से सहयोग दिलाने में पहल करने की बात रखी। बीरगंज उद्योग परिषद वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज जी ने रक्सौल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही, रक्सौल में एयरपोर्ट की स्थापना पर ध्यान देने की बात रखी, जिससे दोनों देशों के कई जिलों के लोग लाभान्वित होंगे। अंत में दोनों चेंबर के अध्यक्षों ने एक संयुक्त साझा संकल्प पर हस्ताक्षर किए, जिसमें दोनों क्षेत्रों के व्यावसायिक प्रगति एवं औद्योगीकरण का संकल्प व्यक्त किया गया। बीरगंज उद्योग परिषद के उपाध्यक्ष एवं मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान अध्यक्ष संजय जयसवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।इस इस संयुक्त बैठक में मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अभिमन्यु कुमार, चंदू मिश्रा, अरुण गुप्ता, अरविंद सर्राफ़, प्रशांत जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव, श्याम कुमार शामिल रहे।