संग्रह की गई मिट्टी नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निर्माणाधीन अमृत वाटिका तक पहुंचाया जाएगा
न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। नई दिल्ली स्थित एसएसबी मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार मंगलवार को एसएसबी 21वीं वाहिनी के द्वारा अमृत कलश यात्रा के माध्यम से हर घर के आँगन से मिट्टी एकत्रित की गई। 21वीं वाहिनी द्वारा आयोजित अमृत कलश यात्रा के तहत आँगन की मिट्टी का एकत्रीकरण का शुभारंभ पश्चिम छोर स्थित सीमा चौकी झंडूटोला, कानी टोला, चकदहवा, रोहूआ टोला से किया गया।
तद्पश्चात थारु टोला, भेरीहारी तथा सीमा चौकी रमपुरवा के अधीन गाँव लक्ष्मीपुर चौक, खड़ंजा टोला, रमपुरवा, हरिजन टोला, कोतराहा, ठाढ़ी, थारु टोला, हवाई अड्डा आदि गांवों से ग्रामीणों के द्वारा अपने आँगन की मिट्टी अमृत कलश में समर्पित किया गया। बतादें की इस अमृत कलश में सीमावर्ती क्षेत्र के प्रत्येक आँगन से संग्रह की गई मिट्टी, नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बन रही अमृत वाटिका तक पहुचाया जाएगा। यह अमृत वाटिका स्वतंत्रता, एकता व अखंडता में योगदान देने वाले नायकों, देश व कर्तव्य के लिये जान देने वाले शहीदों को समर्पित ‘आजादी के अमृत महोत्सव स्मारक’ के नाम से जाना जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान वंश दीप माजी, सहायक कमानडेंट समवाय प्रभारी रमपुरवा, निरीक्षक (सा.) राहुल कुमार समवाय प्रभारी झंडूटोला, उप निरीक्षक (सा.) मोती लाल सीमा चौकी प्रभारी चकदहवा, उ.नि. पुरनानन्द देउरी, सीमा चौकी प्रभारी ठाढ़ी, उप निरीक्षक कुलदीप, स. उ. नि. एस पी सिंह, आरक्षी आलोक, आरक्षी जजाद अंसारी, सुमन सिंह समाजसेवी रमपुरवा, डा. विनय सिंह (कृषि) लक्ष्मीपुर एवं अन्य बलकर्मी शामिल हुए।