मुखिया के निर्देशन में गाँव को स्वच्छ बनाने का चल रहा अभियान
वार्ड 12 के वार्ड सदस्य उमेश राम ने ग्रामीण सड़कों का बदला नज़ारा
न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो
जगमोहन काजी
अमिट लेख
बगहा, (ग्रामीण)। विगत तीन दिनों से पंचायत की मुखिया कुमारी हेमंती देवी के दिशा-निर्देश में वार्ड सदस्यों की मौजूदगी में पंचायत स्तर पर चलने वाले स्वच्छता कर्मियों की झाड़ू ने इस पंचायत के ग्रामीण इलाकों की सूरत बदल दी है।
बरसात के सीजन आज भी गाँव का गरीब तबका सड़क की पटरियों को ही शौच क्रिया का संसाधन मानरहा है। सरकार की तमाम कोशिशें और पंचायत का प्रयत्न घर-घर शौचालय देने के बावजूद देहाती प्रथा और ग्रामीणों की सोंच पर विशेष प्रभाव नहीं डाल पाया है। ऐसे में प्रबुद्धजनों का कहना है की सरकार की प्रायोजित स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत राज सेमरा कटकुइयां की मुखिया द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में, सड़क पटरियों की साफ़-सफाई कार्यक्रम में विशेष अभिरुचि रखने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के मन में स्वच्छ जीवन यापन की ललक बढ़ी है।
मुखिया कुमारी हेमंती के इस सफाई अभियान की लोग भूरी-भूरी सराहना करने लगे हैं। लोगों का कहना भी माकूल है की चलो, मुखिया की तत्परता से कम से कम सरकार प्रायोजित स्वच्छता पखवाड़े क्रम में सेमरा कटकुइयां पंचायत के लोगों को गली-कुचों की गन्दगी और प्रदूषित आवागमन से मुक्ति तो मिल रही है, जो, निः संदेह एक सराहनीय पहल है जिसे आगे बढाने में हम ग्रामीणों को भी हाँथ बंटाना चाहिए।