AMIT LEKH

Post: चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग गृहस्थी जली बच्चा झुलसा

चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग गृहस्थी जली बच्चा झुलसा

प्रखण्ड क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के बेला वार्ड 9 में आज रोज बुधवार की सुबह समय लगभग 8:30 बजे खाने बनाने के दौरान चूल्हे से उठी चिंगारी से एक घर में आग लग गई

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

संतोष कुमार, अनुमंडल संवाददाता

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। प्रखण्ड क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के बेला वार्ड 9 में आज रोज बुधवार की सुबह समय लगभग 8:30 बजे खाने बनाने के दौरान चूल्हे से उठी चिंगारी से एक घर में आग लग गई।

फोटो : संतोष कुमार

गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आने से एक 4 वर्षीय मासूम सुशील कुमार मामूली रूप झुलस गया। ग्रामीणों की मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। गृहस्वामी अनमोल साह जो कि मूल रूप पंजाब में मजदूरी करते है। उसके घर मे आग लगने से गेहूं, चावल, कपड़े, बिस्तर, चारपाई,बर्तन और दो हजार नगदी जलकर राख हो गई। घर में खेल रहा 4 बर्षीय शुशील कुमार मामूली रूप से झुलस गया।

छाया : अमिट लेख

ग्रामीणों ने बताया आज सुबह अनमोल की पत्नी चूल्हे पर खाना बना रही थी इसी दौरान चूल्हे की चिंगारी घर के बने फूस के टाट पर जा गिरी और देखते ही देखते आग पूरी घर को अपने आगोश में ले लिया। हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग में काबू पाया । इधर अगलगी के घटना के बाद गृहस्वामी के परिजनों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई । अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि गृहस्वामी के घर कर्मचारी को भेजा जा रहा है। छति आकलन के बाद उचित मुआवजे की राशि दी जाएगी ।

Recent Post