भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेतिया नगर निगम कमिटी का बार्षिक सम्मेलन बलिराम भवन के सभागार में कामरेड कैलाश प्रसाद एवं कामरेड भुटकुन प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेतिया नगर निगम कमिटी का बार्षिक सम्मेलन बलिराम भवन के सभागार में कामरेड कैलाश प्रसाद एवं कामरेड भुटकुन प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम सम्मेलन के अवसर पर झडोतोलन किया गया उसके बाद कामरेड जवाहर प्रसाद, आतुल्लाह, ईरफान साहेब एवं बुच्ची देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने देश की राजनीतिक परिस्थिति एवं पार्टी के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी कार्यक्रम की चर्चा की तथा देश के संबिधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता के साथ साथ गरीबों मजदूरों के हको की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। बेतिया शहरी क्षेत्र में प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, सभी शहरी भूमिहिनों को 5 डिसमिल जमीन देने, सभी जर्जर सडकों की मरम्मती करने, जल जमाव से शहर को मुक्त कराने, रेहड़ी पट्टी पर दुकान लगा कर पेट पालने वाले के लिए स्थायी जगह की व्यवस्था करने, राशन कार्ड से बंचित लोगों को राशन देने आदि मांगों को लेकर 10 अक्टुबर को नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय सम्मेलन में लिया गया।
प्रभारी अंचल सचिव ने एक बर्षो के कार्य का लेखा जोखा प्रस्तुत किया, जिस पर गंभीर बहस में अंजारूल,समर दता,लक्की, गायत्री, कलावती, कैलाश धावन, नरेन्द्र सिंह, संतोष यादव, मुकेश राम, ने भाग लिया। अगले बर्ष के लिए 17 सदस्यों की नगर निगम कमिटी का गठन किया गया और सचिव पद पर संजय सिंह, उप सचिव कैलाश प्रसाद को सर्वसम्मति से चुना गया। 2 अक्टुबर की रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया। सम्मेलन में प्रतिनिधि के रूप में प्रेमा देवी, संगीता देवी, रूकमिना देवी, बगडी देवी, भुख्तारी देवी, किशोरी महतो, राधा महतो, उमा महतो, साफे सर अली, नन्दू साह, राकेश श्रीवास्तव, फुल महम्मद, आदि उपस्थित रहे