AMIT LEKH

Post: शौच क्रम मे मगरमच्छ ने हमला कर किया घायल

शौच क्रम मे मगरमच्छ ने हमला कर किया घायल

वीटीआर वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे इलाकों में इन दिनों वन्य जीवों का विचरण करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है

नंदलाल पटेल

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वीटीआर वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे इलाकों में इन दिनों वन्य जीवों का विचरण करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सुबह करीब आठ बजे एक ब्यक्ति जो शौच करके 6 RD पुल के पास नीचे पानी मे साफ़-सफाई के  लिए उतरता है। उसी क्रम मे मगरमच्छ ने उसपर हमला करके पैर पकड़ लिया। हल्ला करने पर पास के लोगो द्वारा उसको बचाया गया। आनन फानन मे उसको निजी अस्पताल वाल्मीकिनगर पहुंचाया गया। घायल की पहचान किशोर बीन पिता सुभाष बीन के रूप मे हुई है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है तथा मौके पर वन कर्मियों को भेजा जा रहा है, ग्रामीणों से अपील है कि वह सजग और सतर्क रहें।

Recent Post