AMIT LEKH

Post: सजी गांव की मस्जिदें, इस्लामी झंडो की बढ़ी खरीदारी

सजी गांव की मस्जिदें, इस्लामी झंडो की बढ़ी खरीदारी

आगामी बृहस्पतिवार 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का त्योहार बड़े अदबो एहतराम के साथ मनाया जाएगा

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। आगामी बृहस्पतिवार 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का त्योहार बड़े अदबो एहतराम के साथ मनाया जाएगा इसी सिलसिले में नगर शहर व ग्रामीण की मस्जिद और मोहल्ले लाइटों और झंडियों से सजा दिए गए हैं। अकीदत मंद अपने घरों को भी सजा रहे हैं।

फोटो : तैयब अली

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर तमाम जगहों पर महफिले मिलाद जलसे जोलुस दरूद लंगर वगैरह का भी सिलसिला जारी है बृहस्पतिवार को मुख्तलिफ जगहों से जुलूस निकलेगा जिसका सिलसिला देर शाम तक जारी रहेगा। ईद मिलादुन्नबी पर सजावट में इस्तेमाल की जाने वाली शामान की खरीदारी जोरों पर है। नगर शहर व ग्रामीण के अलग-अलग बाजारों चौराहों में सजावट के सामान बिक रहे हैं । सजावटी सामानों में झंडा, बैच, झंडी, बैनर, वगैरह की भरमार है। बहुआर चौराहा पर आयान बुक सेंटर के मालिक नाजिर अली बताते हैं कि ₹10 से लेकर ₹3 तक के झंडी देकर सजावटी सामान हमारी दुकान पर बिक रहे हैं। ईद मिलाद के मौके पर दुकानों पर भीड़ भाड़ सुबह से शाम तक लगी रहती है। मिश्रौलिया के कलीम व अब्दुल कलाम ने कहा की मेरे दुकान पर भी भीड़ भाड़ है इस खुशी के मौके पर लोग कसरत से झंडा झंडिया लाइट वगैरह खरीद रहे हैं।

छाया : अमिट लेख

अलग अलग कीमतों के समान दुकान पर मिल रहे हैं। इस मिलाद के मौके पर लोग अपनी पसंद और हैसियत के मुताबिक ईद मिलाद के इस जश्न को मनाने के लिए खरीदरियां करते हैं । नूरी मस्जिद बहुआर कला के इमाम मौलवी रहमतुल्लाह ने कहा कि ईद मिलाद ईदों की ईद है इस 12 रबी उल अव्वल के दिन हमारे आका सल्लल्लाहु तआला अलैहे वसल्लम इस दुनिया में तशरीफ लाए और उन्हीं के सदके में अल्लाह तआला ने सारी कायनात को वजूद बक्सा है इसलिए यह मौका हमारे लिए निहायत ही अहम है। हमने अपने घरों पर झंडा लगाते हैं हमारे घर और मोहल्ले सजा दिए गए हैं। तो वहीं मदरसा रिजविया अनवारूल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना परवेज आलम अजीजी ने कहा कि इस्लामी झंडे और बैनर वगैरह का एहतराम करें इन्हें नीचे गिरने से बचाए इस्लामी झंडों को कतई झुकने या गिरने न दें। मिलाद के मौके पर दरूद शरीफ कसरत से पढ़ें जुलूस में इस्लामी लिबास पहनकर शरीफ हों। और अमन तरीके से इस में तसरीफ ले जाएं खुराफात काम से बचें गलत हरकत हरगिज न करें। हम अमन कायम रखने में हुकूमत व शासन प्रशासन की मदद करें।

Recent Post