पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा बाजार पर बीते दिनों एक व्यवसायी को गोली मारकर जख़्मी कर देने के मामले मे पुलिस ने मुख्य अपराधी को गिरफ्तार किया है
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया में पुलिस कप्तान कांतेस कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा बाजार पर बीते दिनों एक व्यवसायी को गोली मारकर जख़्मी कर देने के मामले मे पुलिस ने मुख्य अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के कोयलाबेलवा गांव का छोटू यादव बताया जाता है। गिरफ्तार अपराधी ने उक्त व्यवसायी को गाली मारने की घटना मे अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस घटना मे प्रयुक्त बाइक व घटना मे शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी को लेकर लगातार छापामारी कर रही है। बता दें कि बीते 16 सितम्बर कि शाम मे बाइक सवार अपराधियों ने कोयलाबेलवा बाजार के किराना व्यवसायी धनंजय कुमार चौरसिया को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया था। छापामारी मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष एसआई विकास कुमार पासवान, एसआई कृष्ण मोहन झा, एसआई अफजल रजा सहित पुलिस के जवान शामिल थे।