चकिया थाना रोड स्थित बालाजी क्लिनिक में बुधवार को इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गयी
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया थाना रोड स्थित बालाजी क्लिनिक में बुधवार को इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गयी। नवजात की मौत की सुचना पर पहुंचे परिजनों ने क्लिनिक पर जमकर हंगामा किया। मृत नवजात पिपरा थाना क्षेत्र के गौरे गांव निवासी कृष्णा प्रसाद का पुत्र बताया जाता है। वहां उपस्थित परिजनों ने बताया कि नवजात का पूर्व से इस क्लिनिक मे इलाज चल रहा था। नवजात का इलाज कर रहे चिकित्सक ने मंगलवार को उसे छुट्टी दे दी गई थी। नवजात की बुधवार को स्थिति बिगड़ती देख कर परिजनों ने उसे लेकर उक्त क्लिनिक में पहुंचे। जहां इलाज के क्रम में नवजात की मौत हो गई। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और परिजनों ने क्लिनिक पर जम कर हंगामा किया। हंगामा होते देख क्लिनिक के स्टॉफ इधर उधर चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की बाबत सारी जानकारी ली। घटना के बाद क्लिनिक प्रबंधन द्वारा मामले को अपने स्तर से सलटाने का प्रयास किया जा रहा था। वही इस मामले मे इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इस मामले पुलिस को अभीतक कोई आवेदन नहीं मिला है।